Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस ने सभी LYF स्‍मार्टफोन की कीमतों में की भारी कटौती

रिलायंस ने सभी LYF स्‍मार्टफोन की कीमतों में की भारी कटौती

रिलायंस रिटेल ने भारतीय बजट स्‍मार्टफोन मार्केट में बड़ा तहलका मचाते हुए अपने लाइफ ब्रैंड के कई स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती कर दी है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: July 06, 2016 17:36 IST
Monsoon Sale: रिलायंस ने सभी LYF स्‍मार्टफोन की कीमतों में की भारी कटौती,  6500 रुपए तक घटे दाम- India TV Paisa
Monsoon Sale: रिलायंस ने सभी LYF स्‍मार्टफोन की कीमतों में की भारी कटौती, 6500 रुपए तक घटे दाम

नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल ने भारतीय बजट स्‍मार्टफोन मार्केट में बड़ा तहलका मचाते हुए अपने लाइफ ब्रैंड के कई स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। कंपनी की अपने डीलर्स को दी गई जानकारी के मुताबिक नई कीमतें मंगलवार से लागू हो गई हैं। इसके तहत कंपनी के फोन में एक हजार रुपए से लेकर 6500 रुपए तक की कटौती कर दी है।

कंपनी द्वारा दी गई  जानकारी के अनुसार लाइफ वाटर 2 स्‍मार्टफोन के दाम में 4000 रुपए की कटौती कर दी गई है। इसके बाद अब यह स्‍मार्टफोन 9,499 रुपये में मिलेगा। वहीं लाइफ विंड अब 6500 रुपये सस्ता हो गया है। इस कटौती के बाद यह फोन 5,999 रुपये में मिलेगा। लाइफ फ्लेम 2 स्मार्टफोन 1,300 रुपए सस्ता होकर 3,499 रुपये में मिलेगा

लाइफ फ्लेम 4, फ्लेम 5 और फ्लेम 6 की कीमत में 1,000-1,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इन स्मार्टफोन कीमत 2,999 रुपये होगी। आप को बता दें कि लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन आज की तारीख में तीन महीने के फ्री अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉल ऑफर के साथ आते हैं। यह ऑफर रिलायंस जियो के सिम के साथ उपलब्ध है। केवल 2,999 रुपये में नए 4जी फोन के साथ अनलिमिटेड 4जी डेटा और वॉयस कॉल पा सकते हैं।

तस्वीरों में देखिए रिलायंस लाइफ से स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

रिलायंस सीडीएमए के ग्राहकों को भी रिलायंस जियो सिम में अपग्रेड करने का ऑफर दिया जा रहा है। रिलायंस रिटेल के लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो के सिम भी दिए जा रहे हैं। सभी लाइफ ब्रांड हैंडसेट 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं और इनमें वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें-  Micromax ने लॉन्च किया Bolt Supreme 4 स्मार्टफोन, Gaana, Opera Mini, Hike और माइक्रोमैक्स क्लाउड हैं पहले से इंस्टॉल

यह भी पढ़ें- सैमसंग ने पेश किया नया स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी वाइड, 128 जीबी की है एक्‍सपेंडेबल मैमोरी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement