Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रोशनी नाडर बनीं एचसीएल टेक की चेयरपर्सन, किसी लिस्टेड आईटी कंपनी की पहली महिला प्रमुख

रोशनी नाडर बनीं एचसीएल टेक की चेयरपर्सन, किसी लिस्टेड आईटी कंपनी की पहली महिला प्रमुख

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने संस्थापक एवं अध्यक्ष शिव नाडर के पद से हटने की शुक्रवार को घोषणा की

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 17, 2020 23:36 IST
roshni nadar becomes HCL Tech chairperson- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

roshni nadar becomes HCL Tech chairperson

नई दिल्ली। देश की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर मल्होत्रा शुक्रवार को किसी लिस्टेड भारतीय आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) कंपनी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बन गयीं। उन्होंने अपने पिता और अरबपति उद्यमी शिव नाडर से 8.9 अरब डॉलर की कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन का पदभार संभाला। रोशनी एक प्रशिक्षित शास्त्रीय संगीतकार भी हैं। वह 2013 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के निदेशक मंडल में शामिल हुईं और वाइस चेयरपर्सन थीं। वह समूह की सभी संस्थाओं की होल्डिंग कंपनी एचसीएल कॉर्पोरेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर बनी रहेंगी। एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने संस्थापक एवं अध्यक्ष शिव नाडर के पद से हटने की शुक्रवार को घोषणा की। कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने उनकी बेटी रोशनी को तत्काल प्रभाव से नये अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। हालांकि, शिव नाडर मुख्य रणनीति अधिकारी के पद के साथ कंपनी के प्रबंध निदेशक बने रहेंगे।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के सीईओ सी विजयकुमार ने कहा कि यह कंपनी के उत्तराधिकार योजना का हिस्सा था। रोशनी ने दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में पढ़ाई की और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, इवानस्टन, इलिनोइस से संचार में स्नातक किया। उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए भी किया। उन्होंने 2009 में एचसीएल कॉर्प में शामिल होने से पहले स्काई न्यूज यूके और सीएनएन अमेरिका के साथ समाचार निर्माता के रूप में काम किया। रोशनी ने एचसीएल हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन शिखर मल्होत्रा से 2010 में शादी की और उनके दो बेटे- अरमान और जहान हैं। नवीनतम हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार, रोशनी भारत की सबसे अमीर महिला हैं, जिनकी कुल संपत्ति 36,800 करोड़ रुपये है। वर्ष 2019 में, वह फोर्ब्स वर्ल्ड की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 54 वें स्थान पर रहीं। उन्हें व्यवसाय तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये भी कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया है। वह फोर्ब्स की ‘दुनिया की सौ सबसे शक्तिशाली महिलाओं’ की सूची में 2017, 2018 और 2019 में लगातार उनका नाम आया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement