Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Samsung Galaxy m12 ने Amazon पर पहले दिन बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ा, जानिए इसके फीचर्स

Samsung Galaxy m12 ने Amazon पर पहले दिन बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ा, जानिए इसके फीचर्स

गैलेक्सी एम 12 दो वेरिएंट में आता है। फोन की खासियत 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। स्मार्टफोन के 4 जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये निर्धारित की गई है। 

IANS Written by: IANS
Published on: March 21, 2021 7:49 IST
Samsung Galaxy m12 features price best selling phone on amazon  Samsung Galaxy m12 ने Amazon पर पहले- India TV Paisa
Photo:SAMSUNG

Samsung Galaxy m12 ने Amazon पर पहले दिन बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ा, जानिए इसके फीचर्स

नई दिल्ली. सैमसंग (Samsung) ने शनिवार को घोषणा की कि उसका गैलेक्सी एम 12 स्मार्टफोन (Samsung Galaxy m12) भारत में पहले ही दिन अमेजन (Amazon) की बेस्टसेलिंग सूची (Best Selling List) में शीर्ष रैंकिंग वाला स्मार्टफोन (Top Rank Smart Phone) बन गया है। कंपनी के अनुसार, गैलेक्सी एम 12 बिक्री के 48 घंटों के भीतर ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन (Online Shopping Website Amazon) पर सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "गैलेक्सी एम 11 (2020) और गैलेक्सी एम 21 (2020) के उत्तराधिकारी, गैलेक्सी एम 12 ने भी सैमसंग के लिए अपनी श्रेणी में एक नया पहला दिन का बिक्री रिकॉर्ड बनाया है। बिक्री के पहले दिन गैलेक्सी एम 02एस की तुलना में गैलेक्सी एम 12 की बिक्री 3.65 गुना अधिक हुई, जिसे जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था।"

गैलेक्सी एम 12 दो वेरिएंट में आता है। फोन की खासियत 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। स्मार्टफोन के 4 जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये निर्धारित की गई है। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड वाले ग्राहकों के लिए सैमसंग डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और चुनिंदा रिटेल स्टोरों पर 1,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा।

इसमें 6.5 इंच एचडी प्लस (720 गुणा 1,600 पिक्सल) टीएफटी इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन एक्सिनोस 850 ओसओसी द्वारा संचालित है और इसे 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

डिवाइस एंड्रॉएड-आधारित वन यूआई कोर ओएस पर चलता है और ड्यूअल-सिम (नैनो) स्लॉट को सपोर्ट करता है। इसमें पीछे की तरफ एक क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, मेगापिक्सल सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर पेस किया गया है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement