Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बरेली-मुरादाबाद के बीच आज से दौड़ेगी पहली मिनी बुलेट ट्रेन

बरेली-मुरादाबाद के बीच आज से दौड़ेगी पहली मिनी बुलेट ट्रेन

सुपर लग्जरी ट्रेन टैल्गो की कोचों का सफलतापूर्वक ट्रायल इज्जत नगर और भोजीपुरा स्टेशनों के बीच शनिवार को हुआ। स्पीड ट्रायल आज से शुरु होने जा रहा है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: May 30, 2016 12:24 IST
बरेली-मुरादाबाद के बीच आज से दौड़ेगी पहली मिनी बुलेट ट्रेन, 115 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी रफ्तार- India TV Paisa
बरेली-मुरादाबाद के बीच आज से दौड़ेगी पहली मिनी बुलेट ट्रेन, 115 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी रफ्तार

नई दिल्ली। देश में भले ही बुलेट ट्रेन का सपना पूरा होने में समय लगे, लेकिन सेमी बुलेट ट्रेन भारतीय पटरी पर दौड़ने को तैयार है। स्पेन की सुपर लग्जरी ट्रेन टैल्गो की कोचों का सफलतापूर्वक ट्रायल इज्जत नगर और भोजीपुरा स्टेशनों के बीच शनिवार को हुआ। वहीं इन कोचों का स्पीड ट्रायल आज से शुरु होने जा रहा है। पहला स्पीड ट्रायल बरेली वाया मुरादाबाद-सहारनपुर के बीच होगा और यह 12 जून तक जारी रहेगा। ट्रेन के कुल तीन ट्रायल होंगे। दूसरा दिल्ली-मथुरा और अंतिम दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर किया जाएगा। ये वही ट्रेन है जिससे दिल्ली से मुंबई 7 घंटे में पहुंचने की बात की जा रही है।

200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

उत्तर रेलवे के 283 किलोमीटर लंबे बरेली वाया मुरादाबाद-सहारनपुर ट्रैक पर 115 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टैल्गो ट्रेन का स्पीड ट्रायल होगा। फिलहाल भारतीय इंजन से ही इसे दौड़ाया जाएगा। इसके लिए वाराणसी लोको मोटिव कारखाने से तैयार डब्ल्यूडीजी-फोर रेल इंजन को तैयार किया गया है। दूसरा ट्रायल दिल्ली-मथुरा ट्रैक पर 180 और तीसरा दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर 200 से 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से होगा।

ऐसे होगा टैल्गो ट्रेन का स्पीड ट्रायल

ट्रायल के दौरान स्पेन की 11 सदस्यीय इंजीनियरिंग टीम, रेल डिजायन स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ), रेलवे बोर्ड और मंडलीय रेल अफसर ट्रेन में मौजूद रहेंगे। रेलवे बोर्ड के मैकेनिकल इंजीनियर 25 मई में रेलवे वर्कशॉप पहुंचेंगे। वह निरीक्षण कर स्पीड ट्रायल के बारे में जानकारी लेंगे। इसके बाद रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट देंगे। बरेली वाया मुरादाबाद-सहारनपुर ट्रैक काफी कमजोर है। इस ट्रैक पर 59 कॉशन लगे हैं। यहां ट्रेन धीमी गति से गुजारी जाती है। इसके साथ ही रूट के पुल भी उम्र गुजार चुके हैं। जानकारों की मानें तो कॉशन के चलते ट्रायल में दिक्कत आ सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement