Tuesday, May 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Now Pay More: टाटा, टोयोटा और स्कोडा की कार हुई महंगी, दूसरी कंपनियों ने भी की दाम बढ़ाने की तैयारी

Now Pay More: टाटा, टोयोटा और स्कोडा की कार हुई महंगी, दूसरी कंपनियों ने भी की दाम बढ़ाने की तैयारी

कार निर्माता कंपनियों ने नया साल शुरू होते ही दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। शुरुआत टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टाटा मोटर्स तथा स्कोडा ने की है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: January 05, 2016 17:34 IST
Now Pay More: टाटा, टोयोटा और स्कोडा की कार हुई महंगी, दूसरी कंपनियों ने भी की दाम बढ़ाने की तैयारी- India TV Paisa
Now Pay More: टाटा, टोयोटा और स्कोडा की कार हुई महंगी, दूसरी कंपनियों ने भी की दाम बढ़ाने की तैयारी

नयी दिल्ली। कार निर्माता कंपनियों ने नया साल शुरू होते ही दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। शुरुआत टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टाटा मोटर्स तथा स्कोडा ने की है। इन कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम 33,000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। हालांकि, पिछले महीने ज्यादातर कार कंपनियों ने जनवरी से दाम बढ़ाने की घोषणा की थी, जिससे दिसंबर में उपभोक्ताओं को खरीद के लिए आकर्षित किया जा सके। लेकिन अभी तक सिर्फ तीन कंपनियों ने ही घोषणा के अनुरूप अपने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं। जिन कार कंपनियों ने नए साल पर कीमत बढ़ाने की घोषणा की है उसमें मारुति सुजुकी, हुंडई, जनरल मोटर्स, रेनो, निसान, होंडा, मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं।

Big Billion Cars: 2015 में लॉन्‍च हुईं ये सुपर लक्‍जरी कार्स, करोड़ों रुपए की इन कारों की देखिए झलक

इन कारों की बढ़ी कीमत

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रवक्ता ने कीमतों में वृद्धि किए जाने की पुष्टि की। कंपनी ने कहा कि उसके मल्‍टी पर्पज व्‍हीकल (एमपीवी) इनोवा के दाम 14,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। इसी तरह इटियॉस की कीमतों में 7,500 रुपए और हैचबैक लीवा का दाम 6,000 रुपए अधिक होगी। कंपनी ने कहा कि उसकी प्रीमियम सेडान कैमरी की कीमत में 31,500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह कोरोला डीजल के दामों में 29,000 रुपए की वृद्धि की गई है।

टाटा और स्‍कोडा ने भी बढ़ाए दाम

इसी तरह टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कंपनी के यात्री वाहनों के दाम 20,000 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। स्कोडा इंडिया ने कहा कि उसने एक जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं। मध्यम आकार की सेडान रैपिड (पेट्रोल) का दाम अब 15,000 रुपए अधिक होगा। इसी तरह ऑक्टाविया (पेट्रोल) की कीमतों में 33,000 रुपए की वृद्धि की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement