Sunday, September 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेजन ने दिया 2000 रुपये के नोट से खरीदारी पर बड़ा अपडेट, कैश ऑन डिलीवरी में एक्सचेंज का ट्रिक नहीं आएगा काम

अमेजन ने दिया 2000 रुपये के नोट से खरीदारी पर बड़ा अपडेट, कैश ऑन डिलीवरी में एक्सचेंज का ट्रिक नहीं आएगा काम

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 12 सितंबर को कहा था कि चलन से हटाए गए 2,000 रुपये मूल्य के कुल 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: September 14, 2023 16:50 IST
2000 रुपये के नोट- India TV Paisa
Photo:PTI 2000 रुपये के नोट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई 2023 को ऐलान किया था कि जिसके पास 2000 रुपये के नोट हैं, वो बैंक में जाकर इसे जमा कर एक्सचेंज कर लें। आरबीआई ने कहा था कि 2000 के नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बने रहेंगे। इसके बाद ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने ऐलान किया था कि उसके प्लेटफॉर्म से खरीदारी करने वाले लोग कैश ऑन डिलीवरी में 2000 रुपये के नोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत सारे लोग अब तक अमेजन से खरीदारी में ये नोट इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन अब अमजेन ने कहा कि वह 19 सितंबर से कैश ऑन डिलीवरी में 2000 रुपये के नोट नहीं लेगा। कंपनी ने अपने FAQ में लिखा है कि 19 सितंबर से कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) भुगतान और कैशलोड के लिए 2,000 के नोट स्वीकार करना बंद कर देगा।

अमेजन ने क्यों लिया ऐसा फैसला 

जानकारों का कहना है कि आरबीआई के गाइडलाइंस के अनुसार, लोग 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट को बैंक में जाकर बदल सकते हैं। ऐसे में अमेजन के पास आने वाले नोट को बैंक में जमा करना जरूरी होगा। अब अगर वह नोट लेता रहेगा तो फिर उसे कलेक्ट कर बैंक में एक्सचेंज करना मुश्किल होगा। उम्मीद है कि सितंबर के आखिरी हफ्ते में 2000 नोट बदलने के लिए एक बार फिर भीड़ देखने को मिल सकती है। इस परेशानी से बचने के लिए अमेजन ने यह फैसला लिया है। 

93 प्रतिशत से अधिक नोट वापस आएं 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 12 सितंबर को कहा था कि चलन से हटाए गए 2,000 रुपये मूल्य के कुल 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। रिजर्व बैंक के एक बयान के मुताबिक, बैंकों से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि 31 अगस्त, 2023 तक बैंकों में जमा 2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपये था। इसका मतलब है कि 31 अगस्त, 2023 को 2,000 रुपये के 0.24 लाख करोड़ रुपये के नोट ही चलन में थे। प्रमुख बैंकों से एकत्रित आंकड़े बताते हैं कि 2,000 रुपये के करीब 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा कराए गए जबकि 13 प्रतिशत नोटों को अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदला गया। गौरतलब है कि 31 मार्च, 2023 को चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये था, जो 19 मई 2023 को इन्हें वापस लिए जाने की घोषणा के समय घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये हो गया था। आरबीआई ने लोगों से 2,000 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने का अनुरोध किया है। भा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement