Wednesday, May 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Blackrock और ADIA जैसी दिग्गज कंपनियों ने बढ़ाई वेदांता में हिस्सेदारी, 52 वीक हाई पर शेयर

Blackrock और ADIA जैसी दिग्गज कंपनियों ने बढ़ाई वेदांता में हिस्सेदारी, 52 वीक हाई पर शेयर

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने समूह में अपनी हिस्सेदारी 1.2 प्रतिशत बढ़ा दी। विभाजन योजनाओं, कर्ज कम करने की कोशिश और धातुओं की बढ़ती कीमतों के कारण वेदांता के शेयर हाल में तेजी से चढ़े हैं।

Pawan Jayaswal Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: April 07, 2024 23:41 IST
ब्लैकरॉक का वेदांता...- India TV Paisa
Photo:REUTERS ब्लैकरॉक का वेदांता में निवेश

दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक के साथ ही अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) और घरेलू म्यूचुअल फंडों में आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड तथा निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने पिछले चार महीनों में वेदांता में अपनी हिस्सेदारी करीब दो प्रतिशत बढ़ाई है। बाजार प्रतिभागियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने समूह में अपनी हिस्सेदारी 1.2 प्रतिशत बढ़ा दी। विभाजन योजनाओं, कर्ज कम करने की कोशिश और धातुओं की बढ़ती कीमतों के कारण वेदांता के शेयर हाल में तेजी से चढ़े हैं। ऐसे में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फंडों की दिलचस्पी भी इसकी ओर बढ़ी है।

दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान माने जाते हैं लैरी फिंक

एक विदेशी ब्रोकरेज हाउस के डीलर के अनुसार वेदांता में खरीदारी में काफी रुचि देखी गई है। कई विदेशी और घरेलू निवेशकों ने मजबूत बुनियाद के कारण अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसके चलते दिसंबर के बाद से वेदांता का बाजार पूंजीकरण लगभग तीन अरब अमेरिकी डॉलर बढ़ा है। ब्लैकरॉक (Blackrock) के सीईओ लैरी फिंक को दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान माना जाता है। इसकी कारण है कि ब्लैकरॉक दुनिया में 10 ट्रिलियन डॉलर का एसेट मैनेज करती है। यह रकम भारत की जीडीपी का करीब ढाई गुना और अमेरिका की जीडीपी का आधा है।

  

52 वीक हाई पर वेदांता का शेयर

वेदांता लिमिटेड का शेयर (Vedanta Share Price) शुक्रवार को तीन फीसदी से अधिक तेजी के साथ 322 रुपये पर पहुंच गया। यह इस शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर भी है। इससे पहले के पांच ट्रेडिंग सेशंस में इसमें 15% से अधिक की तेजी आई है। मेटल की ग्लोबल प्राइस में कई कारणों से तेजी आई है। चीन से मजबूत औद्योगिक आंकड़ों ने छह महीने में पहली बार मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज में विस्तार का संकेत दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement