Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. CM मोहन यादव ने बताया- आम लोगों के लिए भोपाल मेट्रो कब होगी शुरू? पहली ट्रेन सब्जी नगर से AIIMS तक चलेगी

CM मोहन यादव ने बताया- आम लोगों के लिए भोपाल मेट्रो कब होगी शुरू? पहली ट्रेन सब्जी नगर से AIIMS तक चलेगी

इंदौर के बाद अब भोपाल में मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है। भोपाल मेट्रो के पहले फेज का काम लगभग पूरा हो गया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 28, 2025 12:57 pm IST, Updated : Jul 28, 2025 01:13 pm IST
CM Mohan Yadav - India TV Paisa
Photo:PTI सीएम मोहन यादव

भोपाल में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल मेट्रो शुरू होने की डेट आ गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद इसकी जानकारी दी है। रविवार को सीएम मोहन यादव ने सुभाष नगर से एम्स स्टेशन तक मेट्रो के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेट्रो में सफर भी किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि भोपाल मेट्रो आम लोगों के लिए दिवाली के समय यानी अक्टूबर महीने में खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भोपाल मेट्रो के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने आमंत्रित किया है। उम्मीद है कि उनसे डेट मिलते ही हम तारीख का ऐलान कर देंगे। यह प्रोजेक्ट अंतिम चरण में है।

7 किमी में सबसे पहले ट्रेन सेवा शुरू होगी 

प्रारंभिक प्राथमिकता वाला खंड 7 किलोमीटर लंबा है और सुभाष नगर और एम्स भोपाल के बीच आठ एलिवेटेड स्टेशनों को जोड़ता है। मेट्रो सेवाओं की कुछ मुख्य विशेषताओं में स्टेशनों पर लिफ्ट और दिव्यांग यात्रियों के लिए सुविधाएं शामिल हैं। लगभग 6,941 करोड़ रुपये की लागत वाली भोपाल मेट्रो परियोजना में 27 ट्रेन सेट शामिल हैं, जिनमें से आठ पहले ही पहुंच चुके हैं। हाल ही में लखनऊ स्थित अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) द्वारा सफल मूल्यांकन के बाद मेट्रो को अपना पहला आवश्यक प्रमाणन प्राप्त हुआ है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त से अंतिम प्राधिकरण मिलने के बाद यह सेवा शुरू हो सकेगी।

इंदौर के बाद अब भोपाल में मेट्रो 

मध्यप्रदेश में इंदौर में पहले से मेट्रो सेवा शुरू है। अब भोपाल में भी मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है। सीएम मोहन यादव ने बताया कि भोपाल मेट्रो के चरण I और II, जिसमें ऑरेंज और ब्लू लाइनें शामिल हैं का निर्माण 2030 तक पूरा होने का लक्ष्य है। भोपाल मेट्रो के लिए डिजाइन स्पीड 90 किमी प्रति घंटा रखी गई है। हालांकि, ऑपरेशनल स्पीड 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है। प्रति स्टेशन पर ट्रेन 2 मिनट के लिए रुकेगी। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement