Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाइम पास के चक्कर में बनाए शख्स की इस 'जुगाड़ टेक्नोलॉजी' का फैन हुआ Google, सीधे नौकरी का दे दिया ऑफर

टाइम पास के चक्कर में बनाए शख्स की इस 'जुगाड़ टेक्नोलॉजी' का फैन हुआ Google, सीधे नौकरी का दे दिया ऑफर

Crack Number Game of Google Chrome: एक लड़का है। अभी वह पूर्ण रूप से पेशे से इंजीनियर भी नहीं बना है, लेकिन इंजीनियरिंग को लेकर उसके दिमाग में पनप रहे उस कीड़े के चलते उसने एक ऐसी जुगाड़ टेक्नोलॉजी विकसित कर दी कि गूगल से जॉब ऑफर मिल गया। यह सब कैसे हुआ है? आइए जानते हैं।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Apr 28, 2023 9:01 IST, Updated : Apr 28, 2023 10:12 IST
Google Job Offer- India TV Paisa
Photo:INDIA TV Google Job Offer

Google Job Offer: एक कहावत है कि मेहनत कब आपको चारमीनार से चांद पर पहुंचा देगी कोई नहीं जानता है। ये कहावत कहां की है, इसपर हम बाद में बात करेंगे। फिलहाल इस कहावत को अक्षय नाम के एक लड़के ने चरितार्थ किया है उसके बारे में जानते हैं। हैदराबाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अक्षय नारिसेटी(Akshay Narisetti) ने गूगल के एक नंबर गेम को क्रैक कर दिया है। दरअसल यह गेम गूगल तब खेलने का ऑप्शन देता है जब आपके क्रोम ब्राउजर में इंटरनेट कनेक्टिविटी बाधित हो जाती है। इसे नंबर गेम भी कहा जाता है। इस इंजीनियर ने उस गैम को क्रैक करने के लिए एक ऐसी जुगाड़ टेक्नोलॉजी विकसित की कि गूगल की HR टीम ने इस लड़के को हायर करने का मेल कर दिया। टेक्नोलॉजी क्या है और इसे कैसे डेवलप किया है? इस संबंध में हमने उस इंजीनियर से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। जैसे ही संपर्क होता है, हम यहां अपडेट कर देंगे। फिलहाल आप इस वीडियो को देखकर टेक्नोलॉजी का अंदाजा लगा सकते हैं।

गूगल की HR टीम ने क्या कहा?

Google की तरफ से अक्षय को जॉब ऑफर करते हुए एक मेल किया गया, जिसे खुद अक्षय ने शेयर किया है। मेल में HR टीम ने लिखा, "आशा है कि आप और आपका परिवार अच्छा और सुरक्षित है। मैं Google की टेक हायरिंग टीम का हिस्सा हूं। वास्तव में आपका 'डिनो गेम' देख कर चकित हूं। यदि आप Google के साथ करियर बनाने के इच्छुक हैं तो अपना सीवी हमें भेजें। हम आपके लिए एक सही पोस्ट ऑफर करेंगे। इस इंजीनियर के ट्विटर प्रोफाइल देखने से पता चलता है कि यह Questbook में इंजीनियरिंग कर रहा है। यह 7 बार इंटर्न रह चुका है। इस युवा का कहना है कि यह अभी चौथे सेमेस्टर में है। ट्विटर पर इसके करीब 3,800 फॉलोवर्स हैं। यह खासकर क्लाउड मशीन पर काम करता है, जैसा कि इसने अपने ट्विटर बैकग्राउंड इमेज में मेंशन कर रखा है। बता दें कि इसे जॉब ऑफर लिंक्डइन पर पोस्ट किए इस वीडियो के बाद आया है। 

इंटरव्यू लेते वक्त ही चली गई थी एक गूगल HR की नौकरी

गूगल द्वारा हाल ही में 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था। उसमें से एक ऐसी HR भी थी, जिसे छंटनी का मेल इंटरव्यू लेने के दौरान रिसीव हुआ था।  उस कर्मचारी ने कहा कि उसे एक इंटरव्यू करने के बीच में कंपनी द्वारा बर्खास्त कर दिया गया। आयरलैंड के डबलिन में कंपनी में 1.3 साल बिताने वाले गूगल के एक रिक्रूटर डैन लैनिगन रयान ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा कि दुर्भाग्य से मुझे पिछले शुक्रवार को कई हजार अन्य लोगों के साथ गूगल से हटा दिया गया।मुझे उम्मीद नहीं थी कि इस तरह अचानक नौकरी से निकाल दिया जाएगा, एक इंटरव्यू के बीच में ही सिस्टम से बाहर निकाल दिया गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement