Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LIC पर GST विभाग ने लगाई 400 करोड़ से ज्यादा की पेनल्टी, जानिए क्या है पूरा मामला

LIC पर GST विभाग ने लगाई 400 करोड़ से ज्यादा की पेनल्टी, जानिए क्या है पूरा मामला

LIC को जीएसटी विभाग की ओर से 806 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस दिया गया है। इसमें 400 करोड़ से ज्यादा का डिमांड नोटिस शामिल है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Jan 01, 2024 21:42 IST, Updated : Jan 01, 2024 21:42 IST
LIC- India TV Paisa
Photo:FILE LIC

देश की दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी को सोमवार (एक जनवरी,2024) को जीएसटी विभाग से 806 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है। जीएसटी विभाग की ओर से टैक्स न अदा करने को लेकर एलआईसी पर पेनल्टी भी लगाई गई है, जिसे इस नोटिस में शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये पेनल्टी वित्त वर्ष 2017-18 में महाराष्ट्र में किए गए व्यापारिक लेनदेन को लेकर है। 

404 करोड़ की पेनल्टी 

स्टॉक्स एक्सचेंज पर एलआईसी की ओर से दी जानकारी में बताया गया कि कंपनी को 806 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है। इसमें 365 करोड़ रुपये का जीएसटी, 404 करोड़ रुपये की पेनल्टी और 37 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है। साथ ही एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि कंपनी को महाराष्ट्र राज्य के लिए जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है। एलआईसी द्वारा इसके खिलाफ मुंबई में कमीशन की पास अपील फाइल की जाएगी। 

जीएसटी डिमांड नोटिस कथित उल्लंघनों पर केंद्रित है, जो मुख्य रूप से सीजीएसटी नियम 42 और 43 के तहत इनपुट टैक्स क्रेडिट को वापस न करने, पुनर्बीमा से प्राप्त आईटीसी को उलटने, जीएसटीआर-3बी के साथ दर्ज विलंबित भुगतान पर ब्याज, प्राप्त अग्रिम पर ब्याज से संबंधित है। एलआईसी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस डिमांड नोटिस से उसके ऑपरेशन, वित्त और अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

एलआईसी के शेयर में तेजी

एलआईसी के शेयर में आज के कारोबारी सत्र में 2.94 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और यह 857 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 2023 में अन्य सरकारी शेयरों की तरह एलआईसी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और इसने 20.79 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 में एलआईसी की आय 7,81,543 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान 36,397 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement