Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 683.987 अरब डॉलर के नए ऑल टाइम हाई पर, गोल्ड रिजर्व में भी तगड़ा उछाल

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 683.987 अरब डॉलर के नए ऑल टाइम हाई पर, गोल्ड रिजर्व में भी तगड़ा उछाल

इससे पिछले हफ्ते यानी 23 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते के दौरान देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 7.023 अरब डॉलर की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसके बाद ये बढ़कर 681.688 अरब डॉलर हो गया था।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 06, 2024 20:46 IST, Updated : Sep 06, 2024 20:46 IST
नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार- India TV Paisa
Photo:REUTERS नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़ी एक और अच्छी खबर दी। भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि 30 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह के दौरान देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.299 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस ताजा बढ़ोतरी के बाद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 683.987 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बताते चलें कि इससे पहले कभी भी देश का विदेशी मुद्रा भंडार इस लेवल पर नहीं पहुंचा था।

पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में हुआ था 7.023 अरब डॉलर का इजाफा

इससे पिछले हफ्ते यानी 23 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते के दौरान देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 7.023 अरब डॉलर की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसके बाद ये बढ़कर 681.688 अरब डॉलर हो गया था।

विदेशी मुद्रा आस्तियों में भी अच्छी बढ़ोतरी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 30 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां भी 1.485 अरब डॉलर बढ़कर 599.037 अरब डॉलर हो गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।

गोल्ड रिजर्व और IMF के पास जमा आरक्षित भंडार में भी आया उछाल

30 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह के दौरान भारत के गोल्ड रिजर्व की वैल्यू में भी 86.2 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद ये बढ़कर 61.859 अरब डॉलर हो गई। विशेष आहरण अधिकार (SDR) 90 लाख डॉलर बढ़कर 18.468 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष यानी IMF के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 5.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.622 अरब डॉलर हो गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement