1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बिज़नेस
  5. सोना खरीददारी को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, ये वाला हॉलमार्क इस तारीख से हो जाएगा अमान्य

सोना खरीददारी को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, ये वाला हॉलमार्क इस तारीख से हो जाएगा अमान्य

भारत सरकार ने गोल्ड और ज्वेलरी की खरीद-फरोख्त के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: March 04, 2023 9:29 IST
सोना खरीदने का आया नया नियम- India TV Paisa
Photo:REPRESENTATIONAL IMAGE सोना खरीदने का आया नया नियम

अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपको जरूर जान लेनी चाहिए। सरकार ने गोल्ड और ज्वेलरी की खरीद-फरोख्त के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, 31 मार्च, 2023 के बाद, हॉलमार्क के रूप में चार अंकों के HUID वाले आभूषणों को बेचा नहीं जा सकता है। इसके बजाय, एक हॉलमार्क के रूप में 6 अंकों के अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर वाले आभूषण ही बेचे जा सकेंगे।

4 डिजिट वाले हॉलमार्क का सोना अमान्य 

दरअसल, उपभोक्ता मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला 4 और 6 डिजिट हॉलमार्किंग की कंफ्यूजन को लेकर लिया गया है। सोने की खरीद-फरोख्त के बदले गए नियम के मुताबिक अब 6 नंबर के अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग ही मान्य होंगे। इस नए हॉलमार्क के बिना अगर सोने की ज्वैलरी बेची जाती है तो वह मान्य नहीं होगी। मंत्रालय ने बताया नया नियन लागू होने के बाद 4 डिजिट वाले हॉलमार्क भी पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। 

HUID नंबर के बारे में जानें
सोना या इससे बने किसी भी तरह के आभूषण की पहचान के लिए हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर उसपर गढ़ा जाता है। ये HUID नंबर 6 अंकों वाला अल्फान्यूमेरिक कोड होता है। जब ज्वैलर्स उस आभूषण की जानकारी बीआईएस के पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं तो इस नंबर से आप खरीदी गई ज्वैलरी से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस तरह के कोड से सोना से जुड़ी धोखधड़ी के मामलों से निपटने में बहुत कारगर हैं। 

ये भी पढ़ें-

सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, आज दाम इतने रुपये बढ़ने से 56 हजार के करीब पहुंचा Gold, जानें लेटेस्ट रेट

Vastu Tips: वास्तु के मुताबिक किस दिशा में सिर रखकर सोना अच्छा होता है? जानिए यहां
 

Latest Business News