Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली के एलिवेटेड रिंग रोड कॉरिडोर पर आया बड़ा अपडेट, PWD ने DPR रिपोर्ट तैयार करने के लिए हायर की कंपनी

दिल्ली के एलिवेटेड रिंग रोड कॉरिडोर पर आया बड़ा अपडेट, PWD ने DPR रिपोर्ट तैयार करने के लिए हायर की कंपनी

रिंग रोड, दिल्ली की सबसे प्रमुख सड़कों में से एक है और शहर में एम्स, आश्रम, सराय काले खां, पंजाबी बाग और लाजपत नगर जैसे प्रमुख जगहों को जोड़ती है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 02, 2025 07:04 pm IST, Updated : Nov 02, 2025 07:04 pm IST
delhi, delhi news, delhi traffic, delhi traffic jam, ring road, inner ring road, delhi ring road, ma- India TV Paisa
Photo:PTI 55 किमी लंबा है दिल्ली का रिंग रोड

देश की राजधानी दिल्ली को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बड़े लेवल पर काम चल रहा है। इसी सिलसिले में शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए PWD ने महात्मा गांधी रोड एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए DPR तैयार करने के लिए कंसल्टेशन कंपनी AECOM India को जिम्मेदारी सौंपी है। डीपीआर यानी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट 24 हफ्तों में पूरी हो जाएगी और इसमें 3D मॉडल, टेक्निकल डिजाइन और लागत अनुमान शामिल होंगे। डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद एलिवेटेड रिंग रोड कॉरिडोर का निर्माण कार्य अलग-अलग चरणों में शुरू होगा। बताते चलें कि दिल्ली के महात्मा गांधी रोड को रिंग रोड के नाम से जाना जाता है।

क्या बोले दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा

दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने रविवार को कहा कि ये प्रोजेक्ट सरकार के स्मार्ट, सुरक्षित और तेज दिल्ली बनाने के दृष्टिकोण को दर्शाती है। मंत्री ने कहा, "एईसीओएम के डीपीआर में यातायात विश्लेषण, पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव अध्ययन, और ग्रेड विभाजक, अंडरपास, पैदल यात्री क्षेत्र और स्मार्ट सिग्नल प्रणाली के प्रस्ताव शामिल होंगे। कंसल्टेशन कंपनी इस सड़क मार्ग को दिल्ली मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन से जोड़कर अंतिम छोर तक आसान और सुचारू संपर्क सुनिश्चित करेगी।" 

55 किमी लंबा है दिल्ली का रिंग रोड

दिल्ली का रिंग रोड निगम बोध घाट से शुरू होकर बुराड़ी तक लगभग 55 किलोमीटर लंबा है। एक अधिकारी ने इस साल सितंबर में बताया था कि प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर की लंबाई लगभग 80 किलोमीटर हो सकती है, जिसमें रैंप, लूप और अतिरिक्त कनेक्टिंग सड़कें शामिल होंगी, जिससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और कई भारी जाम वाली जगहों पर ट्रैफिक का फ्लो आसान होगा। बताते चलें कि ये दिल्ली की सबसे प्रमुख सड़कों में से एक है और शहर में एम्स, आश्रम, सराय काले खां, पंजाबी बाग और लाजपत नगर जैसे प्रमुख जगहों को जोड़ती है। नए प्रोजेक्ट से दिल्ली में यात्रा का समय कम होगा, ईंधन की खपत घटेगी और वायु गुणवत्ता में सुधार होगा, जिससे भारत में टिकाऊ शहरी परिवहन का नया मानक स्थापित होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement