Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिहार में बनने वाले इन नए एयरपोर्ट्स से सेवाएं शुरू करेगा Spirit Air, शेयर किया ऑपरेशनल प्लान

बिहार में बनने वाले इन नए एयरपोर्ट्स से सेवाएं शुरू करेगा Spirit Air, शेयर किया ऑपरेशनल प्लान

बिहार के नए एयरपोर्ट्स को अलग-अलग शहरों से जोड़ा जाएगा। इनमें पहले स्थान पर वाराणसी है, जो दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद के लिए आगे के कनेक्शन प्रदान करेगा।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 06, 2025 09:08 am IST, Updated : Aug 06, 2025 09:08 am IST
Spirit Air, bihar, udan scheme, airport, bihar airports, bihar upcoming airports, varanasi, delhi, m- India TV Paisa
Photo:FREEPIK स्पिरिट एयर के प्रोमोटर और बिहार सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव के बीच हुई बैठक

Spirit Air ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की प्रमुख रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 'उड़ान' (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत बिहार में अपने फ्लाइट ऑपरेशनल प्लान की घोषणा की। कंपनी ने मंगलवार को जारी एक प्रेस रिलीज में कहा, "स्पिरिट एयर बिहार में बनने वाले नए एयरपोर्ट्स से अलग-अलग चरणों में सेवाएं शुरू करेगी, जिनमें बीरपुर, सहरसा, मुंगेर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, वाल्मीकि नगर और बिहटा शामिल हैं।"

स्पिरिट एयर के प्रोमोटर और बिहार सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव के बीच हुई बैठक

स्पिरिट एयर के प्रोमोटर सुबोध वर्मा और बिहार सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस. सिद्धार्थ के बीच मंगलवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बिहार में उड़ान के तहत स्पिरिट एयर के फ्लाइट ऑपरेशनल प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई। बयान में कहा गया है, "बिहार के नए एयरपोर्ट्स को अलग-अलग शहरों से जोड़ा जाएगा। इनमें पहले स्थान पर वाराणसी है, जो दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद के लिए आगे के कनेक्शन प्रदान करेगा।  दूसरे स्थान पर बैंगलोर है, जो स्पिरिट एयर की पार्टनर एयरलाइन कंपनियों की मदद से हैदराबाद और चेन्नई को जोड़ेगा। तीसरे स्थान पर बिहटा है, जो राज्य की राजधानी पटना और बिहटा से जमशेदपुर, बोकारो तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।"

दूसरे चरण में, स्पिरिट एयर अंतर्राष्ट्रीय संपर्क शुरू करेगी, जिसमें मुजफ्फरपुर से काठमांडू और जनकपुर (नेपाल), बीरपुर से राजबिराज और विराटनगर (नेपाल) और वाल्मीकि नगर से काठमांडू और भैरहवा (नेपाल) और बिहटा से काठमांडू शामिल हैं।

स्पिरिट एयर के फ्लीट में शामिल होंगे ये विमान

प्रेस रिलीज में कहा गया है, "ये रणनीतिक पहल भारत सरकार के उस दृष्टिकोण के अनुरूप है जिसके तहत आम नागरिकों के लिए हवाई यात्रा सुलभ बनाना और वंचित क्षेत्रों में क्षेत्रीय विकास को गति प्रदान करना है। बिहार में आगामी आरसीएस ऑपरेशन्स के लिए स्पिरिट एयर के फ्लीट में Islander BN2T-4S-STOL शामिल होंगे, जो यात्री, मालवाहक और चिकित्सा-अनुकूलन संचालन के लिए सक्षम और अनुकूल है। इसके अलावा, King Air 250 एक हाई परफॉर्मेंस वाला छोटा प्लेन है जो आराम, दबाव और मल्टी-मिशन फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है।"

6 शहरों में एयरपोर्ट के डेवलपमेंट के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की मंजूरी

बताते चलें कि इस साल 17 जून को बिहार मंत्रिमंडल ने 6 शहरों में एयरपोर्ट के डेवलपमेंट के लिए राज्य सरकार के विमानन निदेशालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी थी। केंद्र की उड़ान स्कीम के तहत मधुबनी, सुपौल के बीरपुर, मुंगेर, बेतिया के वाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा में नए एयरपोर्ट डेवलप किए जाएंगे। संबंधित अधिकारियों द्वारा इस उद्देश्य के लिए कुल 150 करोड़ रुपये (प्रत्येक हवाई अड्डे के लिए 25 करोड़ रुपये) आवंटित किए गए हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement