Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Drone Didi scheme क्या है? पीएम मोदी ने बिल गेट्स के सामने किया जिक्र, कहा- महिला मतलब गाय-भैंस चराना नहीं

Drone Didi scheme क्या है? पीएम मोदी ने बिल गेट्स के सामने किया जिक्र, कहा- महिला मतलब गाय-भैंस चराना नहीं

PM Modi Bill Gates Interview : पीएम मोदी ने बिल गेट्स के साथ बातचीत में ड्रोन दीदी स्कीम की भी चर्चा की। पीएम ने कहा कि आज गांवों में महिलाएं ड्रोन उड़ा रही हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 29, 2024 10:59 IST, Updated : Mar 29, 2024 10:59 IST
ड्रोन दीदी स्कीम- India TV Paisa
Photo:FILE ड्रोन दीदी स्कीम

PM Modi Bill Gates Interview : दुनिया के जाने-मारे अरबपति बिल गेट्स इस महीने की शुरुआत में भारत आए थे। इस दौरान बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री मोदी से भी बातचीत की। दोनों की इस बातचीत का वीडियो शुक्रवार को जारी किया गया है। इस बातचीत में पीएम मोदी और बिल गेट्स ने एआई, हेल्थकेयर, डिजिटल रेवोल्यूशन, एजुकेशन, क्लाइमेट चेंज, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति और गवर्नेंस सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। इस बातचीत में पीएम ने ड्रोन दीदी स्कीम (Drone Didi scheme ) की भी चर्चा की। पीएम ने कहा, 'पहले गांवों में महिलाएं गाय-भैंस चराने जैसे काम ही करती थीं, आज वे ड्रोन उड़ा रही हैं।'

3 करोड़ महिलाओं को बनाना है लखपति दीदी

पीएम ने कहा, 'जब मैं दुनिया में डिजिटल डिवाइड की बात सुनता था, तो मैं सोचता था कि मैं मेरे देश में ऐसा बिल्कुल नहीं होने दूंगा कि डिजिटल डिवाइड हो। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर अपने आप में बहुत बड़ी जरूरत है। आज में अपने गांवों में डिजिटल फैसिलिटी पहुंचाना चाहता हूं। मुझे लगता है कि महिलाएं बहुत बड़ा टार्गेट ग्रुप है। वे नई चीजों को बहुत जल्दी स्वीकार करती हैं, तो उनके अनुकूल मैं कौनसी चीजों को उन तक पहुंचा सकता हूं। मैंने एक कार्यक्रम लिया है- नमो ड्रोन दीदी। इसके पीछे मेरे दो लक्ष्य हैं। मैं भारत के गांवों में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना चाहता हूं, वो भी गरीब परिवार की महिलाओं को। दूसरा- क्या गांवों में महिलाएं सिर्फ यही काम करेंगी- गाय चराएगीं, भैंस चराएगीं। नहीं। मैं उनके हाथ में टेक्नोलॉजी देना चाहता हूं। सब लोगों को लगना चाहिए कि ये अपने गांव को बदल देंगी। एग्रीकल्चर को मैं आधुनिक बनाना चाहता हूं। मैं जब ड्रोन दीदी से बात करता हूं, तो वे कहती हैं कि पहले हमें साइकिल चलाना नहीं आता था, अब हम पायलट बन गई हैं, ड्रोन चलाते हैं, तो सोचने का तरीका बदल गया है।'

क्या है ड्रोन दीदी स्कीम?

मोदी सरकार ने साल 2023 में ड्रोन दीदी स्कीम शुरू की थी। इसका उद्देश्य महिलाओं को एग्रिकल्चर सेक्टर में सशक्त बनाना है। इस स्कीम में महिलाओं को एग्रीकल्चर ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। महिलाओं को ड्रोन के रखरखाव और डेटा विश्लेषण की ट्रेनिंग भी दी जाती है। ट्रेनिंग में महिलाओं को सिखाया जाता है कि वे अपनी फसलों को कीटनाशकों से कैसे बचा सकती हैं। साथ ही बीज बुआई और उर्वरकों के छिड़काव का तरीका भी सिखाया जाता है। इस तरह महिलाओं को अलग-अलग कृषि कार्यों के लिए ट्रेंड किया जाता है।

दिये जाते हैं 15 हजार रुपये

स्कीम में महिलाओं को 15 दिन ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही उन्हें 15 हजार रुपये भी दिये जाते हैं। स्वयं सहयता ग्रुप से जुड़ी हुईं 18 साल या इससे अधिक उम्र की महिलाएं इस स्कीम का हिस्सा बन सकती हैं। निम्न आर्थिक वर्ग की महिलाएं ही इस स्कीम में आवेदन कर सकती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement