Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में 12,999 रुपए की कीमत के साथ अमेजफिट टी-रेक्स प्रो स्मार्टवॉच लॉन्च

भारत में 12,999 रुपए की कीमत के साथ अमेजफिट टी-रेक्स प्रो स्मार्टवॉच लॉन्च

स्मार्ट वेयरेबल ब्रांड अमेजफिट ने शुक्रवार को अपने मिल्रिटी सर्टिफाइड आउटडोर स्मार्टवॉच टी-रेक्स प्रो को भारत में 12,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 26, 2021 19:39 IST
भारत में 12,999 रुपए की कीमत के साथ अमेजफिट टी-रेक्स प्रो स्मार्टवॉच लॉन्च- India TV Paisa
Photo:@AMAZFITINDIA

भारत में 12,999 रुपए की कीमत के साथ अमेजफिट टी-रेक्स प्रो स्मार्टवॉच लॉन्च

नई दिल्ली: स्मार्ट वेयरेबल ब्रांड अमेजफिट ने शुक्रवार को अपने मिल्रिटी सर्टिफाइड आउटडोर स्मार्टवॉच टी-रेक्स प्रो को भारत में 12,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया। अमेजफिट टी-रेक्स प्रो टी-रेक्स का अपग्रेड वर्जन है, जिसे सीईएस 2020 के दौरान वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। स्मार्टवॉच 28 मार्च से अमेजन के साथ-साथ इन डॉट अमेजफिट डॉट कॉम पर भी उपलब्ध होगी।

कंपनी के मुताबिक, अमेजफिट टी-रेक्स प्रो सबसे किफायती मिल्रिटी सर्टिफाइड रग्ड आउटडोर स्मार्टवॉच माना जाता है। अमेजफिट टी-रेक्स प्रो ने मिल्रिटी मानक (एमआईएल-एसटीडी-810) के 15 रेगुलेशन को पास किया है। इसके तहत स्मार्टवॉच को टी-रेक्स के साथ अत्यधिक तापमान और 70 सेल्सियस ताप से माइनस 40 तक की ठंड के साथ अन्य कई प्रकार की स्थितियों का सामना करना पड़ा।

स्मार्टवॉच को 100 प्लस स्पोर्ट्स मोड्स के साथ पैक किया गया है, जो इनडोर और आउटडोर से लेकर साइकिल चलाने से लेकर स्कीइंग और अन्य कई गतिविधियों के लिए यूजर्स के प्रदर्शन पर नजर रखता है। स्मार्टवॉच में डिस्प्ले एसपीओ2 के साथ 1.3 इंच की एएमओएलईडी स्क्रीन (360 गुणा 360 पिक्सल) फीचर भी दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement