Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ये है दुनिया का सबसे छोटा, हल्‍का और पतला लैपटॉप, इसका आकार है A4 पेपर से भी छोटा

ये है दुनिया का सबसे छोटा, हल्‍का और पतला लैपटॉप, इसका आकार है A4 पेपर से भी छोटा

हमें उम्मीद है कि आपको Asus के ZenBook परिवार का ब्रांड न्यू Asus ZenBook 13 UX333 लैपटॉप जरूर पसंद आएगा।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : April 22, 2019 11:10 IST
asus zenbook 13- India TV Paisa
Photo:ASUS ZENBOOK 13

asus zenbook 13

नई दिल्‍ली। यदि आप एक कॉम्‍पैक्‍ट और पावरफुल लैपटॉप को खोज रहे हैं, तो हमें उम्‍मीद है कि आपको Asus के ZenBook परिवार का ब्रांड न्‍यू Asus ZenBook 13 UX333 लैपटॉप जरूर पसंद आएगा। नया आसुस जेनबुक 13 नया और अल्‍ट्रापोर्टेबल लैपटॉप है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप है और इसका आकार ए4 पेपर से भी छोटा है।

स्‍पेसिफि‍केशंस

आसुस जेनबुक 13 में 13.3 इंच (1920x1080 पिक्‍सल) आईपीएस डिस्‍प्‍ले और इंटेल कोर आई5-8265यू प्रोसेसर है। इसमें 8जीबी रैम और 512जीबी पीसीआई 3.0 x2 एसएसडी है। विंडो 10 होम से लैस इस लैपटॉप में इंटेल यूएचडी ग्राफि‍क्‍स 620, विंडोज हेलो लॉगिन और 50 वाट 3-सेल लीथियम पॉलीमर बैटरी है, जो 14 घंटे तक चलती है। इसमें 5.0 ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी है। इसकी कीमत भारत में 88,990 रुपए है। इसमें सभी आई/ओ पोर्ट्स और नंबरपैड टचपैड है। यह लैपटॉप यूएस मिलिट्री ग्रेड से सुसज्जित है। इसमें आईआर चेहरा पहचान प्रणाली है।  

डिजाइन और डिस्‍प्‍ले

जेनबुक 13 एक पतला और कॉम्‍पैक्‍ट लैपटॉप है जो हमेशा यात्रा करने वालों के लिए एकदम परफेक्‍ट है। मेटल से बना जेनबुक 13 मजबूत और लक्‍जरी लुक प्रदान करता है। इसका वजन 1.09 किलोग्राम है। इसकी मोटाई 16.9 मिलीमीटर है। जेनबुक 13 इतना छोटा और हल्‍का है कि यह आराम से रेगूलर बैग और बैकपैक में फि‍ट आता है। इसका डिस्‍प्‍ले अल्‍ट्रा बेजल्‍स है जो 1080पी डिस्‍प्‍ले है, जो एक प्रभावशाली कलर क्‍वालिटी और शार्पनेस प्रदान करता है। यह लैपटॉप तीन कलर्स वेरिएंट रॉयल ब्‍लू, लिसल सिल्‍वर और बरगंडी रेड में उपलब्‍ध है। आसुस के देशभर में आसुस के 200 से  अधिक सर्विस सेंटर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement