Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Nokia ने भारत में लॉन्‍च किया नया बजट स्‍मार्टफोन 2.2, 30 जून तक मिलेगा सिर्फ 6,999 रुपए में

Nokia ने भारत में लॉन्‍च किया नया बजट स्‍मार्टफोन 2.2, 30 जून तक मिलेगा सिर्फ 6,999 रुपए में

यह स्मार्टफोन प्रमुख रिटेल स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और नोकिया डॉट कॉम पर 11 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 06, 2019 21:36 IST
Budget Nokia 2.2 launched in India for Rs 6,999- India TV Paisa
Photo:BUDGET NOKIA 2.2 LAUNCHED

Budget Nokia 2.2 launched in India for Rs 6,999

नई दिल्‍ली। नोकिया ब्रांड के तहत स्‍मार्टफोन बनाने वाली फ‍िनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्‍लोबल ने गुरुवार को भारत में अपना नया बजट स्‍मार्टफोन नोकिया 2.2 को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। यह नया फोन कंटस्‍टन ब्‍लैक और स्‍टील कलर में आएगा। इसके 2जीबी रैम व 16 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है।  

नोकिया 2.2 के 3जीबी रैम व 32जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए हागी। कंपनी ने कहा है कि अभी यह पेशकश कीमत है और 30 जून तक प्रभावी रहेंगी। इसके बाद ऑफर की अवधि निकल जाने पर इन फोन की कीमत क्रमश: 7,699 रुपए और 8,699 रुपए हो जाएगी।

एचएमडी ग्‍लोबल के चीफ प्रोडक्‍ट ऑफि‍ससर जूहो श्रीविकास ने कहा कि नोकिया 2.2 भारतीय बाजार में सबसे सुलभ स्‍मार्टफोन है, जो यूजर्स को एंड्रॉयड वन का वादा देता ळै और यूजर्स को सबसे सुरक्षित एंड्रॉयड अनुभव प्रदान करता है। नोकिया 2.2 को विश्‍व स्‍तर पर सबसे पहले भारत में लॉन्‍च किया जा रहा है।

यह स्‍मार्टफोन प्रमुख रिटेल स्‍टोर्स, फ्लिपकार्ट और नोकिया डॉट कॉम पर 11 जून से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। कंपनी ने कहा है कि इसको खरीदने वाले ग्राहक 6 से 10 जून के बीच इसकी प्रीबुकिंग कर सकते हैं।

नोकिया 2.2 में 5.71 इंच का डिस्‍प्‍ले है, जिसका ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसमें टियरड्रॉप नॉच है जिसके टॉप पर 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है, जो फेस अनलॉक के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक हेलियो ए22 चिपसेट है।

इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्‍सल का सिंगल फ्लैश है। कैमरे में ऑटो एचडीआर और लो लाइट इमेज फ्यूजन टेक्‍नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर रन करता है। कंपनी ने कहा कि इसे एंड्रॉयड क्‍यू अपडेट दिया जाएगा। रिलायंस जियो ग्राहकों को नोकिया 2.2 खरीदने पर 100 जीबी अतिरिक्‍त डाटा के साथ 2200 रुपए का इंस्‍टैंट कैशबैक दिया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement