आज के समय में टीवी देखने का पूरा तरीका ही बदल गया है। बीते साल से लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम के कभी खत्म न होते दिख रहे सिलसिले ने मनोरंजन के साधनों में भी बदलाव किया है। आज लोग परंपरागत टीवी चैनल देखने की बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनचाहा प्रोग्राम देख रहे हैं। वहीं टीवी चैनल भी एप्स में उतर आए हैं यहां आपको रेगुलर प्रोग्राम के साथ ही एक्सक्लूसिव प्रोग्राम भी मिल रहे हैं। ऐसे में जब दुनिया बदल रही है तो फिर आपका टीवी पुराना क्यों रहे।
यही ध्यान में रखते हुए आजकल टीवी कंपनियों ने एंड्रॉयड स्मार्टटीवी पर फोकस करना शुरू किया है। तकनीकी विकास के कारण इन टीवी की कीमतों में भी काफी कमी आई है। आज 32 इंच के एंड्रॉयड टीवी 5000 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध है। लेकिन 43 इंच के टीवी अमूमन 25000 रुपये से ज्यादा में मिलते हैं। यही ध्यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आपके लिए लेकर आई है बाजार में मौजूद सबसे सस्ते 43 इंच के टीवी।
Vu 43 इंची टीवी
टीवी ब्रांड वीयू भी अपने बेहतरीन और स्पष्ट टीवी के लिए पहचाना जाता है। फ्लिपकार्ट पर यह 23,999 रुपये में उपलब्ध है। साथ ही इस टीवी को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिल जाएगा। वहीं डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए टीवी लेने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। टीवी को 4000 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का भी मौका है। टीवी पर 11000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। ऐसे में यह टीवी 13 हजार से भी कम कीमत में उपलब्ध है।
Realme का 43 इंच फुल एचडी टीवी
चीनी कंपनी रियलमी अपने सस्ते और इनोवेटिव प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने बीते कुछ वर्षों में स्मार्ट टीवी के क्षेत्र में जगह बनाई है। इसका 43 इंच का फुल एचडी टीवी 24999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। वहीं कंपनी इस पर 11000 रुपये तक का एक्सचेंज आफर भी पेश कर रही है। ऐसे में आप इस टीवी को अधिकतम फायदा उठाते हुए 14000 रुपये से कम में भी खरीद सकते हैं। वहीं इस टीवी को फ्लिपकार्ट से ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक के साथ लिया जा सकता है। इसके अलावा टीवी को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदने का मौका है।
Infinix का 43 inch फुल एचडी टीवी
अगर आपको कम कीमत पर अच्छा स्मार्टटीवी खरीदना हो तो इनफिनिक्स का एक्स1 टीवी एक अच्छा विकल्प है। इसमें 43 इंच स्क्रीन दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसे 20,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। आप एक्सिस बैंक के आफर के साथ और भी कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं। टीवी को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए लेने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ शॉपिंग करने पर 1000 रुपये छूट मिलेगी। टीवी को 3,500 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। यह कम कीमत में आने वाला एक फुल एचडी स्क्रीन वाला टीवी है। इसका स्क्रीन रेजॉलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। टीवी का साउंड आउटपुट 24 वाट और स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है।
Mi 4A 40 इंच टीवी
स्मार्टटीवी के क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा ब्रांड शाओमी ने 40 इंच का नया सेगमेंट पेश किया है। यह टीवी 43 इंच के आम टीवी से थोड़ा छोटा है लेकिन इसकी कीमत काफी कम है। यह बाजार में 22,999 रुपये में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट से खरीदने पर ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। वहीं एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी। हैंडसेट को 3,833 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है।