Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Coolpad ने भारत में लॉन्‍च किया कूलपैड नोट 6,डुअल सेल्‍फी कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत है Rs 9000 से कम

Coolpad ने भारत में लॉन्‍च किया कूलपैड नोट 6,डुअल सेल्‍फी कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत है Rs 9000 से कम

चीन की कंपनी कूलपैड ने अपने नोट सीरीज के तहत कूलपैड नोट 6 भारत में लॉन्‍च कर दिया है। डुअल सेल्‍फी कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन के 32GB वाले वैरिएंट की कीमत 8999 रुपए और 64GB वाले वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है।

Written by: Manish Mishra
Published : May 01, 2018 13:41 IST
Coolpad Note 6- India TV Paisa

Coolpad Note 6

 

नई दिल्‍ली। चीन की कंपनी कूलपैड ने अपने नोट सीरीज के तहत कूलपैड नोट 6 भारत में लॉन्‍च कर दिया है। डुअल सेल्‍फी कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन के 32GB वाले वैरिएंट की कीमत 8999 रुपए और 64GB वाले वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है। कूलपैड नोट 6 स्‍मार्टफोन 1 मई से बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो गया है। जहां तक इसके डुअल सेल्‍फी कैमरे की बात है तो इसमें से एक सेंसर 8MP का और दूसरा 5MP का है जो 120 डिग्री वाइड एंगल वाला है।

कूलपैड नोट 6 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

कूलपैड नोट 6 में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेजोल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। इसके साथ ही क्वालकोम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम और 32GB व 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाले दो वैरिएंट्स हैं। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कूलपैड का यह नया स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इसमें 4070 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसका स्टैंडबाय टाइम 350 घंटे है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, डुअल-सिम, फिंगरप्रिंट सेंसर और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement