Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लेनोवो ने किया के10 प्‍लस भारत में लॉन्‍च, कीमत है बस 10,999 रुपए

लेनोवो ने किया के10 प्‍लस भारत में लॉन्‍च, कीमत है बस 10,999 रुपए

इसमें एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल का लेंस है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 23, 2019 18:22 IST
Lenovo K10 Plus in India for Rs 10,999- India TV Paisa
Photo:LENOVO K10 PLUS IN INDIA

Lenovo K10 Plus in India for Rs 10,999

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में अपने के सीरीज में लेनोवो इंडिया ने सोमवार को के10 प्लस उतारा, जिसकी कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। यह डिवाइस 30 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर 4जीबी प्लस 64जीबी के कंफिगरेशन में ब्लैक और स्‍प्राइट रंगों में उपलब्ध होगा।

इस डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो 87 प्रतिशत है तथा इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले है, जिसका आसपेक्ट रेश्‍यो 19:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 1.8 गीगाहट्र्ज है।

इसमें एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल का लेंस है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि लेनोवो के10 प्लस स्पोर्ट्स में 4,050 एमएएच की बैटरी है, जो पूरे दिन चलती है। इसमें 10 वॉट चार्जर दिया गया है, ताकि यूजर्स इसे तेजी से चार्ज कर सकें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement