Wednesday, May 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Micromax ने लॉन्च किया Bolt Supreme 4 स्मार्टफोन, Gaana, Opera Mini, Hike और माइक्रोमैक्स क्लाउड हैं पहले से इंस्टॉल

Micromax ने लॉन्च किया Bolt Supreme 4 स्मार्टफोन, Gaana, Opera Mini, Hike और माइक्रोमैक्स क्लाउड हैं पहले से इंस्टॉल

Indian Mobile Phone company Micromax launches Bolt Supreme 4 smartphone

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: July 06, 2016 18:48 IST
Micromax ने पेश किया Bolt Supreme 4 स्मार्टफोन, मिलेंगे ढेरों प्री इंस्टॉल एप- India TV Paisa
Micromax ने पेश किया Bolt Supreme 4 स्मार्टफोन, मिलेंगे ढेरों प्री इंस्टॉल एप

नई दिल्ली। भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन बोल्ट सुप्रीम 4 एंड्रॉयड पेश कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे वेबसाइट पर फोन को लिस्ट कर दिया गया है। माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 मल्टीमीडिया फोन है। इसमें म्यूजिक एप्लिकेशन गाना, ओपेरा मिनी, हाईक और माइक्रोमैक्स क्लाउड जैसे एप्लिकेशन पहले से उपलब्ध हैं। माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 स्मार्टफोन की टक्कर कार्बन टाइटेनियम एस200 एचडी, इनफोकस बिंगो 10 और जोलो एरा एचडी से हो सकती है।

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 के फीचर्स

  • माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 में 5 इंच का IPS डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 280×720 पिक्लस है>
  • फोन में 1.3GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर है और साथ ही 1जीबी की रैम है।
  • इस डुअस सिम फोन में 8जीबी की इंटरनल मेमोरी है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिकसल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलौ ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें बैटरी सेवर औक क्विक सेटिंग कस्टमाइजेशन जैसे ऑप्शन्स है।
  • इसमें 2000 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि फुल चार्ज करने पर यह 22 घंटे का टॉकटाइम और 450 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम देगी।
  • फोन में ग्रेविटी सेंसर, प्रोक्सीमिटी सेंसर और लाइट सेंसर भी दिए गए हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 स्मार्टफोन में डेटा के लिए 2जी और 3जी का लाभ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Micromax ने लॉन्च किए यूनाइट 4 और यूनाइट 4 प्रो स्मार्टफोन, फिंगरप्रिंट स्कैनर से होगें लैस

यह भी पढ़ें- सैमसंग ने पेश किया नया स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी वाइड, 128 जीबी की है एक्‍सपेंडेबल मैमोरी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement