Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Oneplus 8 Pro 5G की भारत में 15 जून से शुरू होगी बिक्री, स्‍टॉक कम होने से सीमित होगी संख्‍या

Oneplus 8 Pro 5G की भारत में 15 जून से शुरू होगी बिक्री, स्‍टॉक कम होने से सीमित होगी संख्‍या

यह डिवाइस 30 प्रतिशत तक तेज मेमोरी स्पीड और 20 प्रतिशत तक की पावर एफिशिएंसी और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12जीबी रैम से लैस है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 13, 2020 10:58 IST
OnePlus 8 Pro First Sale In India Expected On June 15- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

OnePlus 8 Pro First Sale In India Expected On June 15

नई दिल्‍ली। चीन की स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने शुक्रवार को कहा कि वनप्लस 8 प्रो 5जी की बिक्री भारत में 15 जून से शुरू होगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अप्रैल में लॉन्च किया था और शुरुआत में इसे 29 मई को भारत में बिक्री शुरू करनी थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जबकि हमारा लक्ष्य वनप्लस 8 सीरीज 5जी के लिए निरंतर आपूर्ति प्रदान करना है। इस प्रोडक्ट का स्‍टॉक कम होने के कारण हम सीमित बिक्री में मार्केट में ला रहे हैं।

भारत में वनप्लस 8 प्रो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए है। इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 59,999 रुपए है।

वनप्लस 8 प्रो 5जी 6.78-इंच क्यूएचडी प्लस फ्लूड डिस्प्ले और 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 55 5जी मोडेम-आरएफ सिस्टम के साथ स्नैपड्रैगन 865 चिप सपोर्ट के साथ आता है।

यह डिवाइस 30 प्रतिशत तक तेज मेमोरी स्पीड और 20 प्रतिशत तक की पावर एफिशिएंसी और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12जीबी रैम से लैस है। 

वनप्‍लस 8 प्रो में क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है जो 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा के अलावा एक 8 मेगापिक्‍सल सेंसर और 2 मेगापिक्‍सल का लेंस है। फोन के पंच होल के भीतर 16 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है।

कंपनी ने लॉन्‍च ऑफर भी पेश किया है। इसके तहत उपभोक्‍ता सेल के दौरान नो-कॉस्‍ट ईएमआई, एसबीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2000 रुपए का डिस्‍काउंट, जियो द्वारा 6,000 रुपए तक का लाभ और अमेजन पे पर1000 रुपए तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement