नई दिल्ली। चीनी की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने लंदन में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 6 को पेश दिया है। इस फोन का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। इस फोन को आने वाले समय में एप्पल का सबसे बड़ा प्रतिद्धंदी माना जा रहा है। आपको बता दें कि वनप्लस इस फोन को 17 मई यानि गुरुवार को भारतीय बाजार के साथ ही अपने घरेलू बाजार चीन में लॉन्च करेगी। कंपनी ने वनप्लस 6 को 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसमें टॉप नॉच दिया गया है, जो कि आईफोन एक्स के बाद कई अन्य स्मार्टफोन में दिखाई दे चुका है।
अमेरिकी बाजार में वनप्लस 6 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट को 529 डॉलर (करीब 35,800 रुपए) में उतारा गया है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 579 डॉलर (करीब 39,200 रुपए) है। वहीं 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 629 डॉलर (करीब 42,600 रुपए) है। फोन को तीन खास रंगों में पेश किया गया है। ये हैं मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क व्हाइट। इस फोन की ओपन सेल 22 मई से शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 5.1 पर चलता है। फोन में 6.28 इंच का फुल-एचडी+ फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। वहीं इसमें 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। वनप्लस 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। वनप्लस 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। वनप्लस6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे दिया गया है। कंपनी के मुताबिक फोन 0.2 सेकेंड में अनलॉक हो जाता है। वनप्लस 6 में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।