नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो की 2022 तक अपने सेवा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 600 से अधिक करने की है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ब्रांड के वर्तमान में भारत के 500 शहरों में 500 से अधिक सेवा केंद्र हैं। ओप्पो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी दमयंत सिंह खनोरिया ने एक बयान में कहा, "भारत में 500 से अधिक शहरों में हमारे बिक्री बाद सेवा संबंधी नेटवर्क का विस्तार उपभोक्ताओं को हमारे उत्पादों के साथ एक शानदार और अद्वितीय अनुभव प्रदान करने का प्रयास है, चाहे वे भारत के किसी भी हिस्से में रहते हों।"
ओप्पो ने कुडाल, मोडासा, नंगल, उधमपुर, मयिलादुतुरई, धर्मपुरी, हिंगोली और तूटुपुपुडी सहित कई जिलों में अपने बिक्री बाद के नेटवर्क का विस्तार किया है। शोध कंपनी आईडीसी के मुताबिक 2021 की पहली तिमाही में ओप्पो के कारोबार में करीब 35 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में 12.2 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया है।