Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्च हुआ 5G स्मार्टफोन Poco M3 Pro, ये है कीमत और स्पेसिफिकेशंस

भारत में लॉन्च हुआ 5G स्मार्टफोन Poco M3 Pro, ये है कीमत और स्पेसिफिकेशंस

शाओमी के सब ब्रांड Poco का नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। Poco ने इसे M3 Pro 5G नाम से बाजार में उतारा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 08, 2021 16:14 IST
भारत में लॉन्च हुआ 5G...- India TV Paisa
Photo:MI

भारत में लॉन्च हुआ 5G स्मार्टफोन Poco M3 Pro, ये है कीमत और स्पेसिफिकेशंस

शाओमी के सब ब्रांड Poco का नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। Poco ने इसे M3 Pro 5G नाम से बाजार में उतारा है। एक वर्चुअल इवेंट में इसे लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारे गए हैं। पोको M3 Pro 5G फोन 5जी सपोर्ट के साथ आया है। पोको M3 Pro 5G फोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है।

 
Poco M3 Pro 5G फोन को भारत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा है। इसकी कीमत 13,999 रुपये है। वहीं फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। पोको के दूसरे फोन की तरह यह फोन भी वाइब्रेंट कलर्स में पेश किया गया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन कूल ब्लू, पावर ब्लैक और पोको यैलो खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। फोन की बिक्री 14 जून से दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू होगी। वहीं, कंपनी 14 जून के लिए सबसे पहले इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को इसका 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,499 रुपये में और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,499 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध कराएगी।

फोन के स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। पोको एम3 प्रो 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB रैम को जोड़ा गया है। साथ ही फोन की स्टोरेज 128 जीबी है। 

पोको एम3 प्रो 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement