Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Realme 7i हुआ 5,000mAh बैटरी व Snapdragon 662 SoC के साथ लॉन्‍च, 4+ 64GB वेरिएंट की कीमत है 11,999 रुपए

Realme 7i हुआ 5,000mAh बैटरी व Snapdragon 662 SoC के साथ लॉन्‍च, 4+ 64GB वेरिएंट की कीमत है 11,999 रुपए

Realme 7i के 4जीबी+64जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है, जबकि इसके 4जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 07, 2020 14:18 IST
Realme 7i With 5000mAh Battery, Snapdragon 662 SoC, 90Hz Refresh Rate Launched in India: Price, Spec- India TV Paisa
Photo:REALME

Realme 7i With 5000mAh Battery, Snapdragon 662 SoC, 90Hz Refresh Rate Launched in India: Price, Specifications

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपनी लोकप्रिय रियलमी 7 सीरीज के एक नए सदस्‍य Realme 7i को बुधवार को भारत में लॉन्‍च किया है। Realme 7i में क्‍वाड रियर कैमरा सेटअप, एक हाई रिफ्रेश रेट स्‍क्रीन और एक ओक्‍टाकोर प्रोसेसर है। यह एक सिंगल रैम और स्‍टोरेज कन्‍फीगरेशन और दो कलर ऑप्‍शन में आएगा।

Realme 7i की भारत में कीमत और सेल डेट

Realme 7i के 4जीबी+64जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है, जबकि इसके 4जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। यह फोन फ्यूजन ग्रीन और फ्यूजन ब्‍लू कलर ऑप्‍शन में बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराया जाएगा। Realme 7i की पहली सेल 16 अक्‍टूबर को होगी और इस फोन को फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन स्‍टोर पर खरीदा जा सकेगा।

Realme 7i, 5000mAh Battery, Snapdragon 662 SoC

Image Source : REALME
Realme 7i, 5000mAh Battery, Snapdragon 662 SoC

Realme 7i स्‍पेसिफ‍िकेशंस

डुअल सिम (नैनो) Realme 7i रियलमी यूआई के साथ एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। इसमें 6.5 इंच एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है और इसका स्‍क्रीन टू बॉडी रेश्‍यो 90 प्रतिशत है। स्‍मार्टफोन ओक्‍टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 662 चिपसेट द्वारा संचालित है।  

कैमरे की बात करें तो, Realme 7i में क्‍वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रावाइड एंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्‍सल का मोनोक्रॉम सेंसर और एक 2 मेगापिक्‍सल का सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है, जिसे होल-पंच कटआउट में फ‍िक्‍स किया गया है।  

Realme 7i में 128जीबी तक की स्‍टोरेज दी गई है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाईफाई, ब्‍लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक दि‍या गया है। सेंसर की बात करें तो फोन में एक्‍सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट और प्रोक्‍सीमिटी सेंसर दिए गए हैं। इसमें रियर-माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी है। Realme 7i में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement