Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Redmi Note 10T हुआ लॉन्च, दमदार कैमरा और बैटरी के साथ बस इतनी है कीमत

Redmi Note 10T हुआ लॉन्च, दमदार कैमरा और बैटरी के साथ बस इतनी है कीमत

शाओमी के बजट स्मार्टफोन ब्रांड Redmi ने अपने लोकप्रिय Note सीरीज़ के तहत Redmi Note 10T को लॉन्च कर दिया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 29, 2021 11:34 IST
Redmi Note 10T हुआ लॉन्च, दमदार...- India TV Paisa
Photo:XIAOMI

Redmi Note 10T हुआ लॉन्च, दमदार कैमरा और बैटरी के साथ बस इतनी है कीमत

शाओमी के बजट स्मार्टफोन ब्रांड Redmi ने अपने लोकप्रिय Note सीरीज़ के तहत Redmi Note 10T को लॉन्च कर दिया है। यह फोन इस नाम से रूस के बाजार में लॉन्च किया गया है। रेडमी नोट 10टी से पहले कंपनी रेडमी नोट 10 5जी को यूरोप के बाजार में पेश कर चुकी है। जहां तक भारत की बात है तो कंपनी ने इस फोन को Poco एम3 प्रो 5जी के रूप में पेश किया था। 

शाओमी रशिया की वेबसाइट के अनुसार, रेडमी नोट 10T स्मार्टफोन को रूस के बाजार में उपलब्ध करा दिया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 19,990 रूबल है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 20,500 रुपये होगी। कॉन्फिग्रेशन की बात करें तो कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में उतारा है। रेडमी नोट 10टी 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। यह फोन खरीद के लिए ब्लू, ग्रीन, ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में मौजूद हैं।

क्या हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस 

रेडमी नोट 10T MIUI 12 पर चलता है। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। इस फोन का स्क्रीन रिजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB रैम को जोड़ा गया है। साथ ही फोन की स्टोरेज 128 जीबी है।

कैमरा है जबर्दस्त 

कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 10टी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।रेडमी नोट 10टी में फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement