Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में रेडमी नोट 9 क्वाड रियर कैमरा के साथ लॉन्च, कीमत 11999 रुपये से शुरू

भारत में रेडमी नोट 9 क्वाड रियर कैमरा के साथ लॉन्च, कीमत 11999 रुपये से शुरू

6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jul 20, 2020 10:26 pm IST, Updated : Jul 20, 2020 10:26 pm IST
Redmi note 9 launched in india - India TV Paisa
Photo:REDMI INDIA

Redmi note 9 launched in india 

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोमी ने सोमवार को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ रेडमी नोट 9 को भारत में 11,999 रुपये की शुरुआती दाम में लॉन्च किया। फोन में 4जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज विकल्प भी है, जिसकी कीमत 13,499 रुपये है, जबकि 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

कंपनी ने बताया कि रेडमी नोट 9 पेबल ग्रे, आर्कटिक व्हाइट और एक्वा ग्रीन कलर में उपलब्ध है। यह डिवाइस 24 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जियोमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने कहा, "एमआई फैंस और यूजर्स इस डिवाइस के साथ आने वाले हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की निश्चित रूप से सराहना करेंगे और हम उम्मीद करते हैं कि यह डिवाइस बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।"

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, स्मार्टफोन 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन स्प्लैश फ्री नैनो कोटिंग और कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है।

फोटोग्राफी की बात करें तो, फोन में चार रियर कैमरे सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लगा है। वहीं फ्रंट कैमरे की बात की जाए इसमें 13 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा मिलेगा। इसमें 5,020एमएच की बैटरी दी गई है। फोन के साथ 22.5 वॉट का चार्जर दिया गया है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement