Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung ने वैश्विक स्‍तर पर लॉन्‍च की गैलेक्सी नोट-20 सीरीज, एप्‍पल आईफोन को देगी कड़ी टक्‍कर

Samsung ने वैश्विक स्‍तर पर लॉन्‍च की गैलेक्सी नोट-20 सीरीज, एप्‍पल आईफोन को देगी कड़ी टक्‍कर

बैंक कैशबैक और सैमसंग शॉप से मिलने वाले लाभ के साथ, देश में गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी की कीमत 85,999 रुपए होगी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 21, 2020 21:03 IST
Samsung officially launches Galaxy Note 20 series globally- India TV Paisa
Photo:YOUTUBE

Samsung officially launches Galaxy Note 20 series globally

 नई दिल्ली। सैमसंग ने शुक्रवार को कहा कि इसकी नई फ्लैगशिप फैबलेट को आधिकारिक तौर पर वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है। महामारी के बीच मोबाइल व्यवसाय के लिए दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज को अपने नए डिवाइस से काफी उम्मीद है। सैमसंग के अनुसार, गैलेक्सी नोट 20 सीरीज को दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और थाईलैंड सहित 70 देशों में पेश किया गया है।

सैमसंग का यह नया डिवाइस सितंबर के मध्य तक 130 देशों में उपलब्ध होगा। गैलेक्सी नोट 20 सीरीज का अनावरण पांच अगस्त को गैलेक्सी अनपैक्ड ईवेंट में ऑनलाइन किया गया था, जो कि दो मॉडल में आता है। इसका पहला मॉडल स्टैंडर्ड नोट 20 और दूसरा मॉडल हाई एंड नोट 20 अल्ट्रा है।

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी के कारण सैमसंग ने कहा है कि नए डिवाइस के लॉन्चिंग इवेंट्स और प्रमोशनल गतिविधियां हर देश में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग होंगी। दक्षिण कोरियाई विश्लेषकों ने इस साल नोट 20 सीरीज की बिक्री लगभग 80 लाख यूनिट होने की उम्मीद जताई है, जो कि नोट 10 सीरीज (लगभग एक करोड़) से कम है।

सैमसंग ने कहा कि भारत में उसके मेक इन इंडिया गैलेक्सी नोट 20 स्मार्टफोन के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन इस साल पांच लाख से अधिक की संख्या को पार कर गया है, जो कि पिछले साल गैलेक्सी नोट 10 के साथ हासिल किए गए आंकड़े से दोगुना है।

देश में 6.7 इंच के गैलेक्सी नोट 20 (आठ जीबी प्लस 256जीबी) को 77,999 रुपए की मूल कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि 6.9 इंच की स्क्रीन के साथ आने वाले गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी (12 जीबी प्लस 256 जीबी) देश में 104,999 रुपए में उपलब्ध होगा।  गैलेक्सी नोट 20 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 7,000 रुपए का लाभ मिलेगा, जिन्हें सैमसंग शॉप एप पर गैलेक्सी बड्स प्लस, गैलेक्सी बड्स लाइव, गैलेक्सी वॉच और गैलेक्सी टैब्स सहित कई अन्य उत्पादों पर भुनाया जा सकता है।

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर उपभोक्ता गैलेक्सी नोट 20 की खरीद पर 6000 रुपए तक के कैशबैक का लाभ भी उठा सकते हैं। बैंक कैशबैक और सैमसंग शॉप से मिलने वाले लाभ के साथ, देश में गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी की कीमत 85,999 रुपए होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement