Xiaomi Mi 10T, Mi 10T Pro, Mi 10T Lite launch in India on 15 October, know specifications
नई दिल्ली: Xiaomi अपने 108 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च करने के बाद अब कंपनी इसे 15 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयारी है। कंपनी ने हाल ही में Mi 10T, Mi 10T Pro और Mi 10T Lite को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने की ऐलान भी कर दिया है। भारत के त्योहारी सीजन को कंपनी पूरी तरह भूनाना चाहती है इसलिए त्योहारों को देखते हुए कंपनी इस सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में कई ऐसे बेहतरीन फीचर्स है जिसकी जानकारी हम आपको इस खबर में देंगे।
Mi 10T Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है। इसमें सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।
यह डिवाइस 5,000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग के साथ आता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। इसमें डुअल स्पीकर का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस 5,000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग के साथ आता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है।

Mi 10T स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका मुख्य लेंस 64-megapixel का है। इसके अतिरिक्त फोन में 13-megapixel का ultra-wide-angle लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का लेंस दिया है। डिवाइस 5,000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग के साथ आता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस (1,080×2,400 pixels) डिस्प्ले मिलता है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।

Mi 10 Lite स्पेसिफिकेशन्स
Mi 10 Lite में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है। इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का लेंस भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में नया Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर लगा है, जो 6GB की रैम के साथ आता है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में 4,820mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग का स्पोर्ट है। यह 1,080×2,400 pixel resolution और Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।



































