Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ 3 फोन लॉन्च करेगा श्याओमी : रिपोर्ट

स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ 3 फोन लॉन्च करेगा श्याओमी : रिपोर्ट

हाल ही में कंपनी ने मी 10एस और रेडमी के40 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 एसओसी से लैस हैं। हाल ही में वीवो ने एक्स 60 प्रो लॉन्च किया है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : April 08, 2021 18:03 IST
इस साल 3 नए स्मार्टफोन...- India TV Paisa
Photo:XIAOMI

इस साल 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना

नई दिल्ली| चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी, जो अपने हाई-एंड डिवाइसेज की श्रंखला को सक्रिय रूप से बढ़ा रही है, इस साल तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी और उम्मीद है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित होंगे। गिज्मोचाइन ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है। गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हाल ही में कंपनी ने मी 10एस और रेडमी के40 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 एसओसी से लैस हैं।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 एक 7 एनएम चिपसेट है और यह स्नैपड्रैगन 865 प्लस एसओसी का ओवरक्लॉक वर्जन प्रतीत होता है। इसमें कयरो 585 सीपीयू की सुविधा है, जिसमें इसका मुख्य कोर 3.2 गीगाहट्र्ज बताया गया है, जो स्नैपड्रैगन 865 प्लस के प्राइम कोर की तुलना में 100 मेगा हट्र्ज अधिक है।

एड्रेनो 650 में जीपीयू है और इसमें एक स्नैपड्रैगन एक्स55 5जी मॉडेम भी है, जो एमएमवेब और सब-6 गीगाहट्र्ज नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें ब्लूटूथ 5.2 के लिए सपोर्ट, वाई-फाई 6 और क्विक चार्ज 4प्लस का सपोर्ट भी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, ऐसा लगता है कि स्नैपड्रैगन 870 एसओसी का अस्तित्व मेकर्स द्वारा अधिक किफायती फ्लैगशिप के लिए एक ऐसे नए चिपसेट की मांग के कारण सामने आया है, जिसकी लागत प्रीमियम फोन की तुलना में काफी कम हो। रिपोर्ट में कहा गया है कि मूल रूप से यह चिपसेट प्लैगशिप किलर्स के लिए है।

इन डिवाइस के बारे में हालांकि अभी अधिक जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। हाल ही में एक और चीनी स्मार्टफोन दिग्गज वीवो ने एक्स 60 प्रो लॉन्च किया है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement