Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. बदल गया Flipkart! शॉपिंग में आसानी के लिए कंपनी ने किए हैं ये बड़े बदलाव

बदल गया Flipkart! शॉपिंग में आसानी के लिए कंपनी ने किए हैं ये बड़े बदलाव

शुरुआत में फ्लिपकार्ट ने सिर्फ कुछ ही ग्राहकों के लिए नया डिजाइन पेश किया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 26, 2022 17:34 IST
flipkart  - India TV Paisa
Photo:FILE

flipkart  

Highlights

  • Flipkart ने अपनी एप की डिजाइन में कई बदलाव किए हैं
  • एप पर यूजर एक्सपीरिएंस बेहतर बनाने के लिए किया बदलाव
  • जल्द ही ऐप के आइकन, फॉन्ट और कैटेगरी पेज में भी बदलाव

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं तो यह खबर आप ही के लिए है। देश की प्रमुख ईकॉमर्स कंपनी Flipkart ने अपनी एप पर यूजर एक्सपीरिएंस बेहतर बनाने के लिए डिजाइन में कई बदलाव किए हैं। अब आप आसानी से प्रोडक्ट को एप पर सर्च कर पाएंगे। सामाने दिखने वाले आम बदलावों की बात करें तेा ऐप में अब राउंड एज दिया गया है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही ऐप के आइकन, फॉन्ट और कैटेगरी पेज में भी बदलाव होगा। 

क्या हुए बदलाव 

  • एप पर नए बदलावों पर गौर करें तो ऐप में नीचे की ओर नए नैविगेशन बटन मिलेंगे। होम पेज, ई-कॉमर्स कैटेगरी, नोटिफिकेशन, अकाउंट और कार्ट में नेविगेट करना आसान 
  • Flipkart ऐप के डिज़ाइन में सबसे बड़ा चेंज Grocery स्टोर के लिए किया गया है
  • होमपेज पर किराने के लिए एक अलग और ज्यादा विजिबल टैब देखने को मिलेंगे
  • ऐप में सबसे ऊपर ग्रीन कलर ये टैब मौजूद है, इससे Grocery सेक्शन में जाना आसान 

अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डिजाइन

यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं तो नए अपडेट में आपको ये बदलाव देखने को मिलेंगे। शुरुआत में फ्लिपकार्ट ने सिर्फ कुछ ही ग्राहकों के लिए नया डिजाइन पेश किया था। कंपनी ने बताया है कि ये नया इंटरफेस जल्द ही ​आईफोन, मोबाइल वेब और डेस्कटॉप के लिए भी पेश किया जाएगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement