Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Windows Laptop, MacBook और Chromebook पर इन तरीकों से ले सकते हैं स्क्रीनशॉट

Windows Laptop, MacBook और Chromebook पर इन तरीकों से ले सकते हैं स्क्रीनशॉट

How to take screenshot: हम लोग जब भी लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार स्क्रीनशॉट लेने लेने की जरूरत पड़ जाती है। फोन में यह काम बड़े ही आसानी से हो जाता है लेकिन लैपटॉप में यह की बार दिक्कत करता है। आज आपको बताते हैं कि कैसे विंडोज, मैकबुक और क्रोम में कैसे स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 11, 2023 13:41 IST, Updated : Mar 11, 2023 13:41 IST
Laptop Tips, Shortcut Key, Screenshot Tips, How to take screenshot in windows, How to take screensho- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से स्क्रीनशॉट लेने के तरीके भी अलग-अलग होते हैं।

नई दिल्ली: हम लोगों को जब भी स्मार्टफोन में कोई जरूरी चीज देख रहे होते हैं तो तुरंत उसका स्क्रीनशॉ  ले लेते हैं। स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉ लेने के कई तरीके होते हैं लेकिन अगर हम आप से यह काम लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में करने को कहें तो आप सोच में पड़ जाएंगे। लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में स्क्रीनशॉट लेना थोड़ा मुश्किल होता है। लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कौन का ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं।

 Windows, macOS और Chrome OS ने स्क्रीनशॉट लेने के लिए अलग अलग तरीके दिए हैं। अगर आप बाय डिफाल्ट ऑप्शन को नहीं अपनाना चाहते तो इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते है। आइए जानते हैं कि आप किस ऑपरेटिंग सिस्टम में किस तरह से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

Windows laptop में ऐसे लें स्क्रीनशॉट

  • अपने कीबोर्ड पर Windows key + Shift + S को एक साथ प्रेस करें।
  • अब आपको ब्लर स्क्रीन के साथ snipping bar दिखाई पड़ेगा।
  • यहां आपको Window Snip, Rectangular Snip और Fullscreen Snip का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • Rectangular Snip और Freeform Snip के लिए माउस कर्सर से उस एरिया को सेलेक्ट करें जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं। 
  • स्क्रीनशॉट एक बार कैप्चर होने के बाद खुद ब खुद सुरक्षित हो जाएगी। नोटिफिकेशन मिलने के बाद आप इसे ओपेन करके सेव कर सकते हैं। 
  • विंडोज में आप Windows logo key और PrtScn बटन को एक साथ दबाकर भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

MacBook में इस तरह से लें स्क्रीनशॉट

विंडोज की तरह मैकबुक या फिर दूसरे मैक कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट के लिए कोई बटन मौजूद नहीं होती। मैक ओएस में आप सिर्फ एक ही तरह से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। मैक ओएस में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको Shift + Command + 3 बटन को एक साथ प्रेस करके रखना होगा। इसके बाद आप स्क्रीन की कार्नर पर एक नोटिफिकेशन शो होगी जिससे आप मालूम कर सकते हैं कि स्क्रीनशॉट कैप्चर हो चुका है। 

अगर आप पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट नहीं लेना चाहते तो आपको Shift + Command + 4 प्रेस करके रखना होगा। इसके बाद आपको एक प्वाइंटर दिखाई देगा। इससे आप उस एरिया को सेलेक्ट कर सकते हैं जहां का स्क्रीनशॉट लेना है। 

Chromebook में ऐसे लें स्क्रीनशॉट

  • Chromebook में स्क्रीनशॉट लेने के लिए कुछ शॉर्टकट ऑप्शन मिलते हैं। 
  • पूरी स्क्रीन के लिए Ctrl + Show Windows को प्रेस करें।
  • किसी एक एरिया का स्क्रीनशॉट लेने के लिए Shift + Ctrl + Show Windows को प्रेस करें फिर उस एरिया को सेलेक्ट करें। 

यह भी पढ़ें- कैसे काम करती है झूठ पकड़ने वाली Lie Detector मशीन, क्या हर बार सही होता है टेस्ट? जानें इसके स्टेप्स

यह भी पढ़ें- 14 मार्च को लॉन्च होगा Poco X5 5G, लेने से पहले जान लें इसके नेगेटिव प्वाइंट्स

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement