Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. HP ने युवाओं के लिए लॉन्च किए 4 नए लैपटॉप, टचस्क्रीन और दमदार पर्फोर्मेंस के साथ कीमत 40,000 से शुरू

HP ने युवाओं के लिए लॉन्च किए 4 नए लैपटॉप, टचस्क्रीन और दमदार पर्फोर्मेंस के साथ कीमत 40,000 से शुरू

इन सभी लैपटॉप को तैयार करने में ओशन बाउंड प्लास्टिक और पोस्ट-कंज्यूमर रिसाइकिल्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Apr 18, 2023 21:42 IST, Updated : Apr 18, 2023 22:20 IST
HP India- India TV Paisa
Photo:PTI HP India

दुनिया की मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनी एचपी (HP Laptop) ने आज भारत में एक साथ 4 लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। जेनजी और मिलेनियल्स को ध्यान में रखकर पेश किए गए पवेलियन प्लस नोटबुक में टचस्क्रीन, कन्वर्टेबल स्क्रीन, स्लीक डिजाइन और दमदार कॉन्फिगरेशन के साथ कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। आज लॉन्च हुए लैपटॉप में HP Pavilion Plus 14, Pavilion x360, HP 14 और HP 15 शामिल हैं।नए एचपी पवेलियन प्लस लैपटॉप 13th जनरेशन के इंटेल® कोर प्रोसेसर से लैस हैं। 

Pavillion Plus 14 और HP Pavilion x360 के साथ मैनुअल कैमरा शटर दिया गया है। एचपी 14 और एचपी 15 लैपटॉप में फिंगर-प्रिंट रीडर दिए गए हैं जो कि लॉग-इन करने के लिए हैं। इन सभी लैपटॉप को तैयार करने में ओशन बाउंड प्लास्टिक और पोस्ट-कंज्यूमर रिसाइकिल्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।

HP Laptops

Image Source : FILE
HP Laptops

एचपी पवेलियन प्लस 14 और पवेलियन एक्स360

  • 400 निट ब्राइटनेस के साथ क्लीयर विजुअल के लिए आईसेफ प्रमाणित और ओएलईडी डिस्प्ले
  • बेहतर मोबाइल प्रोडक्टिविटी के लिए मल्टी-टच
  • कहीं रहते हुए भी बेहतर प्रोडक्टिविटी के लिए 13वीं जनरेशन के इंटेल® कोर प्रोसेसर और डीडीआर
  • टेम्परल नॉइस रिडक्शन और एआई नॉइस रिडक्शन के साथ हाई रेजोल्यूशन एचपी ट्रू विज़न 5 एमपी कैमरा
  • प्राइवेसी के लिए मैनुअल कैमरा शटर
  • आसान मल्टी-टास्किंग में सक्षम बनाने के लिए मल्टीपल पोर्ट ऑप्शन

HP14 और HP15

  • एचपी 14 का वजन 1.4 किलोग्राम और एचपी 15 का वजन 1.6 किलोग्राम है - जिससे पोर्टेबिलिटी आसान होती है
  • प्राइवेसी के लिए मैनुअल शटर डोर
  • तेज कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6
  • बेहतर वीडियो और साउंड क्वालिटी के लिए टेम्परल नॉइस रिडक्शन और एएआई नॉइस रिमूवल के साथ एफएचडी कैमरा

कीमत और उपलब्धता

  • 39,999/- की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है एचपी 14
  • 57,999/- रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है एचपी पवेलियन एक्स360
  • 81,999/- रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है एचपी पवेलियन प्लस 14

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement