Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. वैलेंटाइन डे पर आ रहा है Infinix Zero 5G स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स और संभावित कीमत

वैलेंटाइन डे पर आ रहा है Infinix Zero 5G स्मार्टफोन, जानिए क्या होंगे फीचर्स और कीमत

Infinix Zero 5G की कुछ डीटेल्स सामने आई हैं उसमें सबसे खास इसका 13 मेगापिक्सल का पोर्टरेट कैमरा और 13 5G बैंड है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 08, 2022 19:44 IST
infinix zero 5g - India TV Paisa
Photo:FILE

infinix zero 5g 

Highlights

  • Infinix वैलेंटाइन डे पर 5G स्मार्टफोन का तोहफा देने जा रही है
  • Infinix Zero 5G स्मार्टफोन को भारत में 14 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है
  • सबसे खास इसका 13 मेगापिक्सल का पोर्टरेट कैमरा और 13 5G बैंड है

भारतीय बाजार में तेजी से अपनी जगह बना रही कंपनी Infinix वैलेंटाइन डे पर 5G स्मार्टफोन का तोहफा देने जा रही है। कंपनी Infinix Zero 5G स्मार्टफोन को भारत में 14 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही इस फोन की कई लीक जानकारियां सामने आई हैं। जो इसे अपने कंपटीटर शाओमी, मोटारोला और ओप्पो से बेहतर साबित कर रही हैं। 

Infinix Zero 5G की कुछ डीटेल्स सामने आई हैं उसमें सबसे खास इसका 13 मेगापिक्सल का पोर्टरेट कैमरा और 13 5G बैंड है। इसके साथ ही 120 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी इसे दूसरे फोन से कुछ खास बनाते हैं। डाइमेंशन 900 संचालित डिवाइस 6 जीबी / 8 जीबी रैम के साथ आ सकता है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा नहीं ​की है, लेकिन इसके 20 से 30 हजार रुपये के बीच बाजार में आने की उम्मीद है। 

Infinix Zero 5G स्पेसिफिकेशंस 

लीक में जो जानकारी सामने आई है उसमें Infinix Zero 5G में 6.7-इंच की FHD + स्क्रीन मिल सकती है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल होगा। वहीं आस्पेक्ट रेश्यो 20: 9 और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकती है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऐसा लगता है कि इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

दमदार कैमरा मचाएगा धमाल

Infinix Zero 5G के फ्रंट में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा मिल सकता है। इसकी खासियत इसका 13 एमपी का पोर्टरेट कैमरा है। रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। वहीं 2x आप्टिकल जूम वाला 13-मेगापिक्सल का लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरों को डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है। 

जानिए किन स्मार्टफोन को देगा टक्कर

14 फरवरी को आ रहा Infinix Zero 5G के भारत में Tecno POVA 5G, Lava AGNI 5G, Redmi Note 11T, Realme 8s 5G और आगामी Realme 9 Pro को टक्कर देगा। लॉन्च के बाद यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement