Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अप्रैल में लॉन्च हो सकता है नया मैकबुक एयर, यूजर्स को मिलने वाले हैं धांसू फीचर्स

New Apple MacBook: अप्रैल में लॉन्च हो सकता है नया मैकबुक एयर M2, यूजर्स को मिलने वाले हैं धांसू फीचर्स

कंपनी ने कहा कि एम1 चिप की तुलना में एम2 चिप में 18 प्रतिशत तक तेज जीपीयू, 35 प्रतिशत तक तेज सीपीयू और 40 प्रतिशत तक तेज न्यूरल इंजन है। इसके अलावा, नया मैकबुक एयर लंबी बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है।

Edited By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 26, 2023 7:02 IST, Updated : Feb 26, 2023 7:02 IST
Apple, Apple MacBook Air, Apple Features, Apple Latest Features, Apple MacBook Air New Features, App- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो कंपनी ने कहा कि पहले के मैकबुक की तुलना में नया मॉडल ज्यादा फास्ट होगा।

New Apple MacBook Air Launch Date: एप्पल कथित तौर पर अप्रैल 2023 में 15 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ एक नया मैकबुक एयर जारी करने की योजना बना रहा है। मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग के अनुसार, लैपटॉप के एम2 चिप द्वारा संचालित होने की उम्मीद है और यह वाई-फाई 6ए और ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करेगा।

जबकि ओएलईडी डिस्प्ले के साथ एक नया 13 इंच का मैकबुक एयर 2024 में रिलीज होने की अफवाह है, 15 इंच के मॉडल में एक स्टैंडर्ड एलसीडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसके अलावा, 13-इंच मैकबुक एयर के समान, 15-इंच मॉडल कथित तौर पर एम2 चिप के साथ उपलब्ध होगा।

कंपनी ने कहा कि एम1 चिप की तुलना में एम2 चिप में 18 प्रतिशत तक तेज जीपीयू, 35 प्रतिशत तक तेज सीपीयू और 40 प्रतिशत तक तेज न्यूरल इंजन है। इसके अलावा, नया मैकबुक एयर लंबी बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है।

एप्पल के अनुसार, एम2 चिप के साथ 13 इंच का मैकबुक एयर प्रति चार्ज 18 घंटे तक चलता है, इसलिए शायद 15 इंच का मॉडल 20 घंटे के निशान के करीब पहुंच सकता है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि एम2 चिप के साथ 13 इंच मैकबुक एयर वाई-फाई 6 तक सीमित है, वहीं 15 इंच मैकबुक एयर को वाई-फाई 6ई मिलने की संभावना है।

टेक दिग्गज ने पिछले महीने मैक मिनी को एम2 चिप और वाई-फाई 6ई के साथ पहले ही अपडेट कर दिया था। कंपनी ने अपने कई डिवाइसों में ब्लूटूथ 5.3 समर्थन भी जोड़ा और 15-इंच मैकबुक एयर अगला हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement