Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. OnePlus 9RT स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, ​जानिए क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 9RT स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, ​जानिए क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस का यह फोन ब्लैक और सिल्वर रंगें में पेश किया गया है। इसके साथ ही वनप्लस 9 आरटी दो वेरिएंट में सामने आया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 14, 2022 18:12 IST
OnePlus 9RT स्मार्टफोन भारत...- India TV Paisa
Photo:ONEPLUS

OnePlus 9RT स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, ​जानिए क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशंस 

Highlights

  • OnePlus ने शुक्रवार को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है
  • फोन को OnePlus 9RT नाम से पेश किया गया है
  • इस फोन की कीमत 42,999 रुपये तय की गई है

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने शुक्रवार को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन को OnePlus 9RT नाम से पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 42,999 रुपये तय की गई है। फोन की बिक्री अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale) के दौरान शुरू होगी। 

शुक्रवार को हुए वनलप्लस के स्पेशल विंटर एडिशन (Winter Edition) इवेंट में कंपनी ने नए ईयरबड्स OnePlus Buds Z2 भी लॉन्च किए गए। ईयरबड्स की कीमत 4999 रुपये रखी गई है।

ये है फोन की कीमत

वनप्लस का यह फोन ब्लैक और सिल्वर रंगें में पेश किया गया है। इसके साथ ही वनप्लस 9 आरटी दो वेरिएंट में सामने आया है। फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये रखी गई है। वनप्लस 9आरटी स्मार्टफोन में 6.62-इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। OnePlus 9RT में 4500mAh की बैटरी दी गई, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

कैसा है कैमरा 

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है। मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल का और साथ में 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement