मोबाइल मार्केट में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की जंग जारी है। इसी कड़ी में तमाम मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां नए फीचर्स और डिजाइन के साथ स्मार्टफोन बाजार में लेकर आ रही है। आज चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने भी अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N2 Flip को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस कैटेगोरी में इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिस्पले सबसे बड़ा है। अभी चल रहे लाइव इंवेंट के अनुसार, Oppo Find N2 Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको AMOLED 6.8 इंच का स्क्रीन मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुलएचडी रिज़ॉल्यूशन प्रदान करेगा है। इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। मेन कैमरप यह 50MP और 8MP अल्ट्रावाइड मिलेगा। इसमें 4,300 mAh की बैटरी दी गई है।
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप ओप्पो का चीन के बाहर पहला फोल्डेबल फोन है। इसमें 6.8 इंज का लॉर्ज डिस्पले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रहे 120Hz है। फ्लिप का डिस्पले 3.26 इंज का दिया गया है।
फोन फीचर्स के बारे में
- डिस्प्ले: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ 6.8" डिस्पले 120 हर्ट्ज एमोलेड, 2520 x 1080
- बैटरी: 4300 एमएएच
- पोट्र्स: यूएसबी टाइप-सी
- ऑपरेटिंग सिस्टम: कलरओएस 13 (एंड्रॉयड 13)
- फ्रंट का कैमरा: 32 एमपी
- रियर कैमरे: 50MP प्राइमरी (f/1.8), 8MP वाइड-एंगल (f/2.2)
- कनेक्टिविटी: वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, 5जी
- लंबाई-चौड़ाई: 166 x 75 x 7.4 मिमी
- रंग: एस्ट्रल ब्लैक, मूनलिट पर्पल
- वजन: 191 ग्राम
- चार्जिंग: 44W वायर्ड
एक घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा मोबाइल
-
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह फोल्डेबल स्मार्टफोन एक घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। वहीं, 15 मिनट में 34 फीसदी चार्ज हो जाएगा। इस स्मार्टफोन लेने वाले लोगों को पहले छह महीने तक 100 जीवी का गूगल ड्राइव डेटा मुफ्त में मिलेगा। सेल्फी और पिक्चर के शौकीनों के लिए इस फ्लिप फोन में खास ख्याल रखा गया है। सेल्फी लेने में इसमें हैंड फ्री फीचर दिए गए हैं।