Tuesday, April 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Whatsapp पर करना है हिंदी और अन्य भाषाओं में टाइप, ये है सबसे आसान तरीका

Whatsapp पर करना है हिंदी और अन्य भाषाओं में टाइप, ये है सबसे आसान तरीका

वॉट्सऐप पर लोगों से बातें करते समय कई बार कुछ ऐसे शब्द आ जाते हैं, जिसे इंग्लिश में टाइप करने के बाद इसे समझना मुश्किल होता है। अगर आपको भी समस्याएं होती है तो ऐसी स्थिति में इंग्लिश की जगह रीजनल लैंग्वेज में भी मैसेज टाइप कर सकते हैं। इस पर हिंदी में टाइपिंग करना बहुत आसान है। रीजनल लैंग्वेज में चैटिंग करने के लिए ये

Sachin Chaturvedi Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: December 10, 2022 18:00 IST
how to type in Hindi on Whatsapp
- India TV Paisa
Photo:FILE how to type in Hindi on Whatsapp

वॉट्सऐप पर लोगों से इंग्लिश लैंग्वेज में बात करना काफी आसान है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी सभी वर्ग के लोगों को लुभाने के लिए समय-समय पर इसमें बदलाव करती रहती है। शुरुआती समय में इस पर लोग सिर्फ हिंदी और इंग्लिश भाषा में बातें कर पा रहे थें। लेकिन अब इन दोनों लैंग्वेज के साथ ही कई अन्य रीजनल लैंग्वेज को भी शामिल किया गया है। अगर आप स्मार्टफोन पर चैटिंग करते समय वॉट्सऐप में बंगाली, गुजराती या फिर मराठी लैंग्वेज टाइप करना चाहते हैं तो यह भी बहुत आसान है। 

इसके लिए स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाकर कीबोर्ड में रीजनल लैंग्वेज सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा डायरेक्ट वॉट्सऐप पर भी मनपसंद लैंग्वेज सिलेक्ट करने की सुविधाएं मिल जाती है। 

वॉट्सऐप पर अब किसी भी लैंग्वेज में करें चैट 

वॉट्सऐप पर अब किसी भी लैंग्वेज में लोगों से चैटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको दो विकल्प मिलेंगे इनमें से किसी का भी चयन कर सकते हैं। आमतौर पर लोग इंग्लिश या हिंदी लैंग्वेज में ही बातें करना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ राज्यों के लोग रीजनल लैंग्वेज में चैट करना चाहते हैं, तो उनके लिए भी अब एक अलग फीचर आ गई है। इस फीचर को सेटिंग में जाकर हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, कन्नड़ किसी भी भाषा के ऊपर क्लिक कर दें। चैटिंग के अलावा अब ऐप को भी अलग-अलग लैंग्वेज में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

स्मार्टफोन में करें ये सेटिंग

1. रीजनल लैंग्वेज में चैटिंग करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग के ऊपर क्लिक करें।

2. इसके बाद keyboard and input method सेक्शन में चले जाएं। 

3. यहां आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे। इसमें available keyboard सेक्शन में Gboard के ऊपर क्लिक करें। 

4. इसमें सबसे ऊपर यानी पहले विकल्प लैंग्वेज के ऊपर क्लिक करें।

5. यहां सबसे नीचे एड कीबोर्ड के ऊपर क्लिक कर अपनी भाषा का चयन करें। 

6. इसके बाद वॉट्सऐप में किसी से भी रीजनल लैंग्वेज में चैटिंग कर सकते हैं।

वॉट्सऐप में ऐसे करें लैंग्वेज सेटिंग

1. वॉट्सऐप को रीजनल लैंग्वेज में इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को खोलें।

2. इसके बाद राइट साइड ऊपर की तरफ 3 डॉट के ऊपर क्लिक करें। 

3. यहां आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे इनमें से सेटिंग के ऊपर क्लिक कर दें। 

4. अब नीचे की तरफ स्क्रोल करें और ऐप लैंग्वेज के ऊपर क्लिक करें।

5. अब आप जिस लैंग्वेज में वॉट्सऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक कर दें। 

6. इसके बाद आप मनपसंद रीजनल लैंग्वेज में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

7. लैंग्वेज सेलेक्ट करते समय जिस भाषा के बारे में आपको जानकारी नहीं है उस पर क्लिक करने से बचें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement