Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं कैश, आपका फोन टेंशन करेगा खत्म, जानें फुल प्रॉसेस

कैश हो गया है खत्म और ATM कार्ड भी नहीं है पास में, अपने स्मार्टफोन से स्मार्ट तरीके से ऐसे निकालें कैश

कई बार हमारे पास कैश खत्म हो जाता है तो हम एटीएम जाकर डेबिट कार्ड से तुरंत कैश निकाल लेते हैं। लेकिन, अगर आप एटीएम कार्ड भी घर में भूल गए हैं तो आप क्या करेंगे? आपको बता दें कि आप अपने स्मार्टफोन की मदद से चंद मिनट में एटीएम से कैश निकाल सकते हैं.

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: February 25, 2023 9:10 IST
withdraw cash without debit card, withdraw cash from atm, debit cards, credit cards, cash withdrawal- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो आप स्मार्टफोन और यूपीआई की मदद से बिना एटीएम कार्ड के भी कैश निकाल सकते हैं।

Withdraw Cash without ATM Card: डिजिटल पेमेंट के जमाने में भी कई लोग ऐसे हैं जो सिर्फ कैश से ही पेमेंट करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे पास कैश नहीं होता और हम क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड भी भूल जाते हैं। ऐसे में हम यूपीआई, पेटीएम या फिर फोन-पे जैसे पेमेंट मोड का सहारा लेते हैं। लेकिन बहुत सी जगहें अभी भी ऐसी हैं जहां पर लोग सिर्फ कैश ही लेते हैं ऐसे में आप एक बार सोचें कि तब क्या होगा जब आपको कैश ही देना पड़े और आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है। आइए हम आपको बताते हैं कि आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। 

अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आप UPI के माध्यम से किसी भी एटीएम से बड़ी ही आसानी से पैसा निकाल सकते हैं। बिना कार्ड पैसे निकालने के लिए आपको इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश सुविधा मिलती है  जिससे आप किसी भी एटीएम से कैश विदड्राल कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि कार्डलेस कैश निकालने की यह सुविधा कुछ चुनिंदा बैंक के एटीएम में ही आपको मिलती है। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक के एटीएम शामिल हैं। आप यूपीआई के माध्यम से पैसे निकालने के लिए गूगल पे, फोन-पे, पेटीएम या दूसरे यूपीआई का चुनाव कर सकते हैं। 

UPI का इस्तेमाल करके इस तरह से एटीएम से कैश निकालें

  1. एटीएम मशीन पर जाने के बाद स्क्रीन में Cash Withdrawal का विकल्प चुनें।
  2. अब स्क्रीन में यूपीआई का ऑप्शन चुने। 
  3. अब एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड आएगा ।
  4. अब अपने स्मार्टफोन पर यूपीआई ओपेने करें और उसमें स्कैन पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन करें।
  5. अब आपको जितना अमाउंट विदड्राल करना है उसे एंटर करें।
  6. आपको बता दें कि कार्डलेस के जरिए आप 5000 रुपये तक निकाल सकते हैं।
  7. अब अपना यूपीआई पिन दर्ज करें और फिर प्रोसीड पर टैप करें।
  8. अब आपको मशीन से कैश मिल जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement