IPO: मक्का की फसल से अलग-अलग चीजें बनाने वाली कंपनी रेगाल रिसोर्सेज का आईपीओ आज भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 39 प्रतिशत की छप्परफाड़ बढ़त के साथ बाजार में लिस्ट हुए। रेगाल रिसोर्सेज ने निवेशकों को 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 102 रुपये के इश्यू प्राइस पर अलॉट किया था। बीएसई पर कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 141.80 रुपये पर लिस्ट हुए। जबकि, एनएसई पर रेगाल रिसोर्सेज के शेयर 38.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 141 रुपये पर लिस्ट हुए।
लिस्टिंग के बाद बीएसई पर 145.70 रुपये तक पहुंचा शेयर का भाव
बीएसई पर 141.80 रुपये के भाव पर लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयर 42.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 145.70 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे। कंपनी का मार्केट कैप 1377.52 करोड़ रुपये रहा। एनएसई के डेटा के मुताबिक, रेगाल रिसोर्सेज लिमिटेड के आईपीओ को पिछले हफ्ते गुरुवार को बोली के आखिरी दिन कुल 159.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बताते चलें कि ये आईपीओ मंगलवार, 12 अगस्त को खुला था और गुरुवार, 14 अगस्त को बंद हो गया था। रेगाल रिसोर्सेज ने अपने इस आईपीओ से कुल 306.00 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
रेगाल रिसोर्सेज के आईपीओ को NII से मिला था 356.73 गुना सब्सक्रिप्शन
रेगाल रिसोर्सेज के आईपीओ के लिए QIB कैटेगरी के निवेशकों ने 59,99,904 शेयरों की तुलना में 1,14,57,89,712 शेयरों के लिए बोली लगाई थी। इस कैटेगरी से आईपीओ को 190.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। NII कैटेगरी के निवेशकों ने 44,99,928 शेयरों की तुलना में 1,60,52,43,888 शेयरों के लिए बोली लगाई है। इस कैटेगरी से आईपीओ को 356.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था । जबकि, रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए 1,04,99,832 शेयरों की तुलना में 60,63,40,944 शेयरों के लिए आवेदन किया है।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।



































