
Gold jumps Rs 96, silver prices climb Rs 238
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में मांग निकलने से शुक्रवार को सोना 96 रुपए बढ़कर 40,780 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पहले गुरुवार को सोना 40,684 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
इसी तरह चांदी की कीमत भी शुक्रवार को 238 रुपए बढ़कर 47,277 रुपए प्रति किलो हो गई, जो इससे पूर्व कारोबारी सत्र में 47,039 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 96 रुपए बढ़कर 40,780 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।
दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए का हाजिर मूल्य करीब तीन पैसे कमजोर रहा था। शुक्रवार को आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब पांच पैसे घटकर 71.31 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का भाव क्रमश: 1,558 डॉलर और 17.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा।