Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Rate Today: सोने में 179 रुपये की तेजी, चांदी में आया 826 रुपये का उछाल

Gold Rate Today: सोने में 179 रुपये की तेजी, चांदी में आया 826 रुपये का उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,836 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 27.65 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 10, 2021 17:38 IST
Gold price increased rupees 179 sliver rs 826 today 10 may citywise rate list- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Gold price increased rupees 179 sliver rs 826 today 10 may citywise rate list

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से तेजी के रुझान के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 179 रुपये की तेजी के साथ 47,452 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबार में बंद भाव 47,273 था। चांदी भी 826 रुपये की तेजी के साथ 71,541 रुपये प्रति किलो ग्राम रही। पिछले सत्र में यह 70,715 रुपये पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,836 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 27.65 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने तथा अमेरिकी बांड से लाभ प्राप्ति घटने के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई।

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 178 रुपये की तेजी के साथ 47,929 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 178 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,929 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 9,676 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,835.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 781 रुपये की तेजी के साथ 72,210 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 781 रुपये यानी 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,210 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 11,011 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.77 डॉलर प्रति औंस हो गया।

कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चा तेल की कीमत 28 रुपये की तेजी के साथ 4,791 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 28 रुपये अथवा 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,791 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 6,190 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से कच्चातेल वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 65.21 डॉलर प्रति बैरल हो गया। जबकि, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.48 प्रतिशत गिरकर 68.61 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Covid-19 की दूसरी लहर ने बढ़ाई चिंता, इन लोगों ने पैसा समेटना शुरू किया!

कोरोना मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी, घर पर फ्री में मिलेगा ऑक्‍सीजन कन्‍संट्रेटर ऐसे

कोरोना काल में निवेश के लिए क्‍या है बेहतर विकल्‍प, Fixed Deposit या Savings Account

PM Awas योजना में ऐसे चेक करें अपना असेस्‍मेंट स्‍टेट्स, आसान है ये ऑनलाइन तरीका

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement