Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मांग बढ़ने से सोना फिर 30,000 रुपए/10 ग्राम के पार, चांदी का भाव 900 रुपए बढ़ा

मांग बढ़ने से सोना फिर 30,000 रुपए/10 ग्राम के पार, चांदी का भाव 900 रुपए बढ़ा

विदेशों से मजबूती के संकेत और स्थानीय स्तर पर मांग के मजबूत समर्थन से सोने का भाव फिर से 30,000 रुपए/10 ग्राम के पार पहुंच गया

Manoj Kumar Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: August 17, 2017 16:40 IST
मांग बढ़ने से सोना फिर 30,000 रुपए/10 ग्राम के पार, चांदी का भाव 900 रुपए बढ़ा- India TV Paisa
मांग बढ़ने से सोना फिर 30,000 रुपए/10 ग्राम के पार, चांदी का भाव 900 रुपए बढ़ा

नई दिल्ली। विदेशों से मजबूती के संकेत और स्थानीय स्तर पर मांग के मजबूत समर्थन से सोने का भाव फिर से 30,000 रुपए/10 ग्राम के पार पहुंच गया। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 300 रुपये चढ़ कर 30,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं आद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माओं की मांग के अच्छे समर्थन से चांदी भी 900 रुपये के जोरदार उछाल से 40,200 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की मौद्रिक समिति की पिछली बैठक की कार्यवाही का विवरण सामने आने से सोने के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है।

समिति के सभी सदस्यों ने एक राय से कहा था कि फिलहाल अमेरिका में ब्याज दरें नहीं बढ़ायी जानी चाहिए और उन्हें वर्तमान स्तर पर बनाए रखा जाना चाहिए। इससे निवेशकों ने सोने को ढाल के तौर पर निवेश का एक बेहतर विकल्प मान कर उनकी ओर रुख कर लिया है। अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर के हल्का पड़ने से भी वैकि बाजार में सोने का आकर्षण बढ़ा है।

गुरुवार को सिंगापुर में सोना 0.43 प्रतिशत मजबूत होकर 1,288.30 डालर प्रति औंस और चांदी 0.12 प्रतिशत के सुधार के साथ 17.12 डालर प्रति औस पर पहुंच गयी। दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव प्रति दस ग्राम क्रमश: 300-300 रुपये की तेजी के साथ 30,050 और 29,900 रुपये पर बंद हुए। स्थानीय बाजार में कल सोना 300 रुपये नीचे आ गया था। गिन्नी प्रति नग 24,500 रुपये पर टिकी रही। चांदी तैयार 900 रुपये सुधर कर प्रति किलो 40,200 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी 935 रुपए की मजबूती के साथ 39,300 रुपये पर पहुंच गयी। चांदी सिक्का के भाव भी प्रति सैकड़ा 1,000 रुपये मजबूत हो कर लिवाल 73,000 और बिकवाल 74,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement