Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयरों में आई तेजी का सोने पर हुआ बुरा असर, कीमत घटकर रह गई 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम

शेयरों में आई तेजी का सोने पर हुआ बुरा असर, कीमत घटकर रह गई 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम

निवेशक सोने की बजाये शेयरों में ज्‍यादा रुचि दिखा रहे हैं, जिससे दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 30 रुपए घटकर 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया।

Abhishek Shrivastava
Published : Nov 03, 2017 06:29 pm IST, Updated : Nov 03, 2017 06:29 pm IST
शेयरों में आई तेजी का सोने पर हुआ बुरा असर, कीमत घटकर रह गई 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम- India TV Paisa
शेयरों में आई तेजी का सोने पर हुआ बुरा असर, कीमत घटकर रह गई 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते की तेजी ने सर्राफा बाजार की चमक को फीका कर दिया है। अधिक लाभ प्राप्त करने की उम्मीद में निवेशक सोने की बजाये शेयरों में ज्‍यादा रुचि दिखा रहे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 30 रुपए घटकर 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। विदेशों से नकारात्मक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग न होने से भी सोने में गिरावट आई। लेकिन औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी 600 रुपए की तेजी के साथ 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमत में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,274.50 डॉलर प्रति औंस रह गया। स्थानीय शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी से सोने की मांग प्रभावित हुई।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 30 – 30 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,250 रुपए और 30,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। कल सोने में पांच रुपए की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।

चांदी तैयार का भाव 600 रुपए की तेजी के साथ 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 80 रुपए घटकर 39,625 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी सिक्कों का भाव लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement