
Gold prices plummet Rs 766, silver also tumbles Rs 1,148
नई दिल्ली। रुपया मजबूत होने तथा कमजोर वैश्विक रुख के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 766 रुपए गिरकर 40,634 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने की कीमतों में कमजोरी को देखते हुए चांदी की कीमत भी 1,148 रुपए की हानि के साथ 47,932 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
बुधवार को चांदी का भाव 49,080 रुपए प्रति किलोग्राम था। सोना बुधवार को 41,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज परामर्श प्रमुख (पीसीजी) देवर्ष वकील ने कहा कि अमेरिका और ईरान के गंभीर सैन्य टकराव की स्थिति से एक कदम पीछे हटने के बाद सोने में गिरावट रही और निवेशकों ने वैश्विक शेयर जैसे जोखिम वाली आस्तियों में निवेश किया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में कमजोरी का रुख रहा और कारोबार के दौरान इनके भाव क्रमश: 1,546 डॉलर प्रति औंस और 17.93 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में कमजोरी और रुपए के मजबूत होने से घरेलू सोने की कीमतें प्रभावित हुई। बाजार की करीबी निगाह शादी विवाह के मौसम की खुदरा मांग पर रहेगी।
अमेरिका और ईरान द्वारा युद्ध की भाषा पर कुछ विराम लगने के बाद वैश्विक बाजारों में स्थिरता लौटी और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ 71.48 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।