1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बाजार
  5. खुशखबरी: अमेरिका-ईरान की टेंशन के बीच सोना और चांदी के दामों में बड़ी गिरावट

वायदा कारोबार में सोना 450 रुपए फिसला, हाजिर मांग और वैश्विक रुख से चांदी 618 रुपए टूटी

कमजोर वैश्विक रुख के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोना 450 रुपए फिसलकर 39,660 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।

India TV Business Desk Written by: India TV Business Desk
Updated on: January 09, 2020 14:38 IST
Gold and Silver futures fall, Gold futures fall, Silver futures fall- India TV Paisa

Gold and Silver futures fall

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोना 450 रुपए फिसलकर 39,660 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 450 रुपये यानी 1.12 प्रतिशत गिरकर 39,660 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 5,093 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार, अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 472 रुपए यानी 1.17 प्रतिशत लुढ़क कर 39,840 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 603 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के साथ निवेशकों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में कीमती धातु के दाम में गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.49 प्रतिशत गिरकर 1,552.50 डॉलर प्रति औंस रहा। 

वैश्विक रुख से चांदी 618 रुपए टूटी

कमजोर हाजिर मांग से प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी 618 रुपए टूट कर 46,773 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च महीने में डिलीवरी वाली चांदी 618 रुपए यानी 1.3 प्रतिशत गिरकर 46,773 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 10,366 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार, मई डिलीवरी वाली चांदी 696 रुपए घटकर 47,234 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसमें 131 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 1.44 प्रतिशत गिर कर 17.91 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Latest Business News