Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. IPO बनाएगा मालामाल!, इस हफ्ते ये पांच कंपनियां शेयर बाजार में प्रवेश के लिए करने जा रही हैं शुरुआत

IPO बनाएगा मालामाल!, इस हफ्ते ये पांच कंपनियां शेयर बाजार में प्रवेश के लिए करने जा रही हैं शुरुआत

शेयर बाजारों में अत्यधिक तरलता तथा नए खुदरा निवेशकों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी से इन कंपनियों को फायदा होगा।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: March 15, 2021 13:09 IST
IPO News Five IPOs to hit markets this week get benefit- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

IPO News Five IPOs to hit markets this week get benefit

नई दिल्ली। शेयर बाजारों में सकारात्मक धारणा के बीच इस सप्ताह 5 कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लेकर आ रही हैं। इन पांचों आईपीओ से कुल मिलाकर 3,764 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि शेयर बाजारों में अत्यधिक तरलता तथा नए खुदरा निवेशकों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी से इन कंपनियों को फायदा होगा।

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन और लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ सोमवार को रिटेल सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है। कल्याण ज्वेलर्स का आईपीओ मंगलवार को खुलेगा। इसके अलावा सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और नजारा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ बुधवार को खुलेगा। इन कंपनियों के शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा। अभी अनुपम रसायन का आईपीओ चल रहा है। इनके अलावा नौ कंपनियों के आईपीओ अभी तक आ चुके हैं।

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के 824 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे तथा 45,21,450 शेयरों की बिक्री पेशकश प्रवर्तकों तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा की जाएगी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,488-1,490 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ 15 मार्च को खुलकर 17 मार्च को बंद होगा।

यह भी पढ़ें: Kia ने पेश किया अपनी नई कार का मॉडल, अगले महीने होगी लॉन्‍च

लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स के आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक येलो स्टोन ट्रस्ट द्वारा 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 129-130 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ 15 मार्च को खुलकर 17 मार्च को बंद होगा।

यह भी पढ़ें: भारतीयों के लिए आई अच्‍छी खबर, भारत ने इस मामले में रूस को पीछे छोड़ा

कल्याण ज्वेलर्स के 1,175 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 375 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश की जाएगी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 86-87 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ 18 मार्च को बंद होगा।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के तहत 81,50,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। मौजूदा शेयरधारक 1,09,43,070 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 303-305 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 17 मार्च को खुलकर 19 मार्च को बंद होगा। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 582 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल में राहत, जानिए आज आपके शहर में क्या हैं कीमत

गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के 583 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत प्रवर्तकों तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 52,94,392 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,100-1,101 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ 17 मार्च को खुलकर 19 मार्च को बंद होगा।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल कीमतों पर आया पेट्रोलियम मंत्री का बड़ा बयान, राहत को लेकर कही ये बात

एमटीएआर टेक्नोलॉजीज का शेयर सूचीबद्ध होने पर 85% से अधिक चढ़ा

एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने पर धमाकेदार शुरूआत की। सूचीबद्ध होने के साथ ही कंपनी का शेयर इसके इश्यू मूल्य से 85 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ। कंपनी ने शेयरों के लिए इश्यू मूल्य 575 रुपये रखा था। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर सूचीबद्ध होने के साथ ही 1,063.90 रुपये पर खुला। यह इसके इश्यू मूल्य 575 रुपये के मुकाबले 85 प्रतिशत ऊंचा रहा। इसके बाद यह और चढ़कर 1,125 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 1,050 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो कि इश्यू मूल्य से 82.60 प्रतिशत का प्रीमियम रहा।

एमटीआर टेक्नोलॉजीज का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार में उतरने पर 200.79 गुणा बोलियां प्राप्त करने में सफल रहा था। इश्यू के लिए 574- 575 रुपये का मूल्य दायर तय किया गया था जबकि इश्यू का आकार 597 करोड़ रुपये का था। हैदराबाद स्थित यह कंपनी परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में काम आने वाले प्रेसराइज्ड वाटर रिएक्टर्स, एरोस्पेश इंजन, मिसाइल सिस्टम्स, एयरक्राफट कंपोनेंट और इस तरह के कई अन्य महत्वपूर्ण कलपुर्जों को बनाती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement