Saturday, June 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स-निफ्टी में सुस्त कारोबार, चुनिंदा छोटी कंपनियों के शेयर 15 फीसदी तक उछले

सेंसेक्स-निफ्टी में सुस्त कारोबार, चुनिंदा छोटी कंपनियों के शेयर 15 फीसदी तक उछले

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 6 अंक की मामूली तेजी के साथ 26,523 पर है। वहीं, निफ्टी 4 अंक गिरकर 8150 के स्तर पर आ गया है।

Ankit Tyagi
Published on: December 16, 2016 10:05 IST
सेंसेक्स-निफ्टी में सुस्त कारोबार, चुनिंदा छोटी कंपनियों के शेयर 15 फीसदी तक उछले- India TV Paisa
सेंसेक्स-निफ्टी में सुस्त कारोबार, चुनिंदा छोटी कंपनियों के शेयर 15 फीसदी तक उछले

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 6 अंक की मामूली तेजी के साथ 26,523 पर है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4 अंक गिरकर 8150 के स्तर पर आ गया है।

यह भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

शुरुआती कारोबार में ऑटो और मेटल इंडेक्स में तेजी 

  • शुरुआती कारोबार में ऑटो, मेटल और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
  • जबकि बैंकिंग शेयरों की पिटाई हो रही है।
  • जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 18340 के स्तर के आसपास दिख रहा है।
  • आज दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही हैं।
  • जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
  • वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।

यह भी पढ़े: Year End Sale: सस्ते दामों पर मिल रहे है इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में अच्छे रिटर्न के लिए लगाएं दांव

निफ्टी के 50 में से 26 शेयर लुढ़के

  • निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में गिरावट का रुझान देखने को मिल रहा है।
  • जबकि, अन्य 24 शेयरों में खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
  • पांच सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स डीवीआर और HDFC शामिल है।
  • इन सभी शेयरों में 1-2 फीसदी की तेजी है।
  • वहीं, पांच सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में M&M, HCL टेक, ONGC, सन फार्मा और अरबिंदो फार्मा शामिल है।
  • इन सभी शेयरों में 1-4 फीसदी तक की गिरावट है।

ये भी पढ़े: इन बैंकिंग शेयरों में हैं निवेश का बेस्ट मौका, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

इन छोटी कंपनियों के शेयरों में बड़ा उछाल

  • BSE के बी ग्रुप में शामिल छोटी कंपनी शाह एलॉयज, शक्ति पंप, पदमजी पल्प और मनधाना इंडस्ट्री के शेयर में 16 फीसदी तक की जोरदारी तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement